मूसलाधार बारिश के बाद स्थिति भयावह, कोडरमा के गुमो में NH 31 पर बह रहा बारिश का पानी Koderma News

Koderma Jharkhand News

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:04 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:04 AM (IST)
मूसलाधार बारिश के बाद स्थिति भयावह, कोडरमा के गुमो में NH 31 पर बह रहा बारिश का पानी Koderma News
मूसलाधार बारिश के बाद स्थिति भयावह, कोडरमा के गुमो में NH 31 पर बह रहा बारिश का पानी Koderma News

कोडरमा: बुधवार रात कोडरमा जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं इस मूसलाधार बारिश का असर लोगों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रांची-पटना एनएच 31 पर भी दिखने लगा है। गुमो सतपुलिया के पास बारिश का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। दरअसल इस इलाके में फोरलेन निर्माण को लेकर कार्य प्रगति पर है। फोरलेन निर्माण कंपनी के द्वारा गुमो सतपुलिया के नीचे से बने पानी निकलने के रास्ते पर मिट्टी का भराव कर दिया गया है, जिसके कारण बारिश का पानी सड़क पर जमा हो गया है। बहाव तेज होने के कारण एनएच 31 पर कई जगह कटाव की स्थिति भी बन गई है। वहीं दूसरी तरफ रात में हुई बारिश के बाद जलजमाव के कारण एक ही लेन से गाड़ियों का परिचालन हो पा रहा है। इसके अलावे पानी निकलने का रास्ता नहीं होने के कारण आसपास के कई इलाकों में भी भारी जल जमाव हो गया है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ मवेशियों को भी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बारिश का पानी पुलिया के नीचे से नहीं निकल पा रहा है और ज्यादा जलजमाव होने के कारण पानी एनएच 31 के ऊपर बह रहा है, और दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। लोगों ने बताया कि पानी का तेज बहाव होने के कारण एक व्यक्ति एनएच से नीचे गिर गया था। वहीं पानी के बहाव के कारण एक मवेशी को बहने से बचाया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछली बार  हुए जलजमाव के बाद एनएच फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी को सत पुलिया के नीचे से मिट्टी हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन संवेदक द्वारा पानी निकासी को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जाने के कारण इस बार स्थिति और भयावह हो गई है।

chat bot
आपका साथी