Koderma, Jharkhand Coronavirus News Update: कोडरमा में आज 42 कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में 867

Koderma Jharkhand Coronavirus News Update झारखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कुल 686 मामले सामने आए हैं। राजधानी रांची में सबसे अधिक 231 पॉजिटिव केस मिले।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 05:55 AM (IST)
Koderma, Jharkhand Coronavirus News Update: कोडरमा में आज 42 कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में 867
Koderma, Jharkhand Coronavirus News Update: कोडरमा में आज 42 कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में 867

रांची, जेएनएन। Koderma, Jharkhand Coronavirus News Update झारखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कुल 686 मामले सामने आए हैं। राजधानी रांची में सबसे अधिक 231 पॉजिटिव केस मिले। आज के ताजा मामलों में पलामू में 121, गिरिडीह में 82, हजारीबाग में 65, सिमडेगा में 47, कोडरमा में 42 और धनबाद में 38 व देवघर में 36 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। ताजा आंकड़ों के साथ राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 9563 पर पहुंच गई है। राज्‍य में आज कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है। कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 109 पर पहुंच गया है। 

chat bot
आपका साथी