Koderma Corona Update: पुलिस ने जिसे हाजत में रखा, वह निकला कोरोना पॉजिटिव, थाने में मची अफरातफरी

Coronavirus in Koderma News Update झारखंड में गुरुवार को 54 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। इनमें सबसे अधिक 11 सीआरपीएफ जवान लातेहार में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 05:38 AM (IST)
Koderma Corona Update: पुलिस ने जिसे हाजत में रखा, वह निकला कोरोना पॉजिटिव, थाने में मची अफरातफरी
Koderma Corona Update: पुलिस ने जिसे हाजत में रखा, वह निकला कोरोना पॉजिटिव, थाने में मची अफरातफरी

कोडरमा, जासं। Coronavirus in Koderma News Update झारखंड में गुरुवार को 54 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। इनमें सबसे अधिक 11 सीआरपीएफ जवान लातेहार में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले के झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब मामले में गुरुवार को पकड़ा गया एक अभियुक्त के कोरोना पोजिटिव निकलने के बाद महकमे में हड़कंप मच गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना के हाजत में रखा गया था। तिलैया थाना के पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के जवान सहित उत्पाद विभाग के एक दारोगा सहित छह जवान भी छापेमारी में शामिल थे।

सभी को कोरोंटाइन करने की तैयारी चल रही है। वही अभियुक्त उसको अब जेल के बजाय  कोविड-19 अस्पताल में भेजा जाएगा। सनद हो कि गत सप्ताह  जयनगर थाना क्षेत्र के चुटियारो में भी अवैध शराब के मामले में पकडा गया एक अभियुक्त भी कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसके बाद डीएसपी मुख्यालय, थाना प्रभारी सहित करीब आधा दर्जन पुलिस के जवान कोरेंटिन में है।

chat bot
आपका साथी