खेल- तरुण संगम को हरा खूंटी फाइनल में

??????????? ??? ???? ???? ?? ????? ????? ?? ??? ??????? ?? ?? ????? ??? ????? ?? ??? ????? ?? ???? ?? 37 ???? ?? ??????

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 10:45 PM (IST)
खेल- तरुण संगम को हरा खूंटी फाइनल में
खेल- तरुण संगम को हरा खूंटी फाइनल में

रांची: चैलेंजर ट्रॉफी अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को खूंटी ने तरुण संगम को 37 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। संक्षिप्त स्कोर-खूंटी सीसी-136/10(19.4 ओवर), दिब्य निशांत 35, सोनू 27, आकाश 20/3, अनमोल 25/3, तरुण संगम- 97/10 (19.5 ओवर), निखिल 23, ऋषभ22, अंकित 8/3, दिव्यनिशांत16/2, मैन ऑफ द मैच दिव्य निशांत।

सेल यूनिट की बड़ी जीत

रांची : गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग में सेल यूनिट ने अरगोड़ा रेड को 171 रनों से पराजित किया। दो दिवसीय मैच के अंतिम दिन अरगोड़ा की टीम पहली पारी में 136 रनों पर आउट हो गई। सेल ने पहली पारी में 60 ओवरों में छ विकेट पर 294 रनों का स्कोर बनाया था। इस प्रकार सेल की टीम को 158 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में सेल की टीम ने 30 ओवरों में आठ विकेट पर 178 रन बनाए। अरुण विद्यार्थी ने 48, नवनीत ने 28, रजनीश ने 26 रन बनाए। अरगोड़ा की ओर से संतोष, उत्तम व सोनू ने दो-दो विकेट लिए। अरगोड़ा को जीत के लिए 336 रन बनाने थे लेकिन दूसरी पारी में पूरी टीम 165 रनों पर ही सिमट गई।संतोष ने 38, प्रज्ज्वल ने 38 रन बनाए। सेल की ओर से अरुण विद्यार्थी ने तीन व रवि ने दो विकेट लिए।

आरसीए व सोनेट जीते

रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड में खेले जा रहे रेवोल्यूशन कप अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को सोनेट ने अरगोड़ा सीसी को दस रनों से तथा आरसीए ने साई मोरहाबादी को पांच विकेट से पराजित किया। संक्षिप्त स्कोर-सोनेट: 107/9 (20 ओवर), आयुष 42, दीपक 9/3, आलम 35/3, अरगोड़ा सीसी- 97/10 (19.3 ओवर), मनीष 30, उज्ज्वल 24, इशान 4/4. मैन ऑफ द मैच इशान। साई मोरहाबादी-90/10 (18.3 ओवर), कुंदन 13, अक्षत 9/3, उत्कर्ष 2/15, आरसीए 93/5 (16.5 ओवर)सचिन 24, राम रौशन 19, वामिक 4/2. मैन ऑफ द मैच अक्षत।

दो दिवसीय विशेष ताइक्वांडो शिविर

रांची: ताइक्वांडो टाईगर्स रांची के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय विशेष ताइक्वांडो शिविर व ग्रेडेशन शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। मास्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन की देखरेख में आयोजित शिविर में सैयद फारुक इकबाल ने ग्रेडिंग लिया।

chat bot
आपका साथी