डाक विभाग की मदद से लोगों तक पहुंचेगा खादी का मास्क

झारखंड को आत्मनिर्भर बनाने तथा राज्य में खादी को बढ़ावा देने के लिए पहल की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 01:57 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 01:57 AM (IST)
डाक विभाग की मदद से लोगों तक पहुंचेगा खादी का मास्क
डाक विभाग की मदद से लोगों तक पहुंचेगा खादी का मास्क

जागरण संवाददाता, राची: झारखंड को आत्मनिर्भर बनाने तथा राज्य में खादी को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग ने कस्तूरबा खादी ग्रामोद्योग के साथ एक साल का करार किया है। इसके तहत राज्य के सभी प्रधान डाकघरों में थ्री लेयर मास्क बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ये मास्क तीन लेयर के होंगे जिनका उत्पादन कस्तूरबा खादी ग्रामोद्योग के द्वारा किया जाएगा। संस्थान के द्वारा वर्तमान में हर रोज चार हजार मास्क का निर्माण रोज किया जा रहा है। अभी डाक विभाग को दस हजार मास्क उपलब्ध करा दिया गया है। ये मास्क डाकघरों में जून के पहले सप्ताह से मिलने शुरू हो जाएंगे। इस मास्क की खासियत है कि ये सस्ता और किफायती होने के साथ धोकर फिर से इस्तेमाल किया जा सकेगा।

---

खादी के प्रचलन को मिलेगा बढ़ावा

इस अवसर पर डाक महाध्यक्ष झारखंड परिमंडल शशि शालिनी कुजूर ने बताया कि कस्तूरबा ग्रामोद्योग संस्थान के बने हुए विभिन्न उत्पाद पहले से ही डाकघरों के द्वारा बिक्री किए जा रहे हैं। इसी की अगली कड़ी के रूप में खादी मास्क की बिक्री भी डाकघरों के माध्यम से होगी। इससे न सिर्फ खादी के प्रचलन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़े लोगों को रोजगार भी मिलेगा। वहीं डाक निदेशक सत्यकाम ने बताया कि मास्क की बिक्री के लिए ई-पेमेंट सॉफ्टवेयर में अलग बिल आईडी का प्रावधान किया गया है। ताकि बिक्री को सुगम बनाया जा सके। कस्तूरबा खादी ग्रामोद्योग संस्थान के पदाधिकारियों के अनुसार झारखंड डाक परिमंडल देश का पहला डाक परिमंडल है, जिनके साथ खादी मास्क बिक्री के लिए समझौता हुआ है। मौके पर खादी ग्रामोद्योग संस्थान के पदाधिकारियों के साथ उपस्थित खादी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जयनंदू ने बताया कि निकट भविष्य में कस्तूरबा ग्रामोद्योग संस्थान के द्वारा निर्मित मास्क की अलग-अलग विस्तृत रेंजों तथा सैनिटाइजर्स को भी डाकघरों के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर सहायक निदेशक सत्यवीर मंडल, केएन तिवारी, ज्ञानेंदु प्रकाश व शिवशंकर यादव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी