प्रदीप यादव को झाविमो ने जारी किया नोटिस, 48 घंटे में जवाब देने का निर्देश

Jharkhand. झाविमो ने प्रदीप यादव को नोटिस पार्टी लाइन के खिलाफ बोलने और कांग्रेस नेताओं की प्रशंसा करने पर जारी किया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 02:32 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 05:27 PM (IST)
प्रदीप यादव को झाविमो ने जारी किया नोटिस, 48 घंटे में जवाब देने का निर्देश
प्रदीप यादव को झाविमो ने जारी किया नोटिस, 48 घंटे में जवाब देने का निर्देश

रांची, राज्य ब्यूरो। बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने पार्टी के नेता प्रदीप यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। झाविमो ने प्रदीप यादव को नोटिस पार्टी लाइन के खिलाफ बोलने और कांग्रेस नेताओं की प्रशंसा करने पर जारी किया है। पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के विरुद्ध दिया गया बयान अनुशासन के खिलाफ है। पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ भी बयान दिया गया है। गोड्डा में कांग्रेस की रैली में सीएए के खिलाफ बयान दिया गया जबकि झाविमो की ओर से अभी तक सीएए पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

केंद्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह के हस्ताक्षर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदीप यादव ने पार्टी के निर्देश के बगैर दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात की। झाविमो ने प्रदीप यादव को 48 घंटे के अंदर अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए कहा है। जवाब नहीं देने की स्थिति में पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी