चुनाव के लिए झामुमो ने जारी किया संकल्प पत्र

रांची : निकाय चुनाव में अपनी दावेदारी व अधिक से अधिक मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रत्याशि

By Edited By: Publish:Sat, 31 Mar 2018 08:35 AM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2018 10:19 AM (IST)
चुनाव के लिए झामुमो ने जारी किया संकल्प पत्र
चुनाव के लिए झामुमो ने जारी किया संकल्प पत्र
रांची : निकाय चुनाव में अपनी दावेदारी व अधिक से अधिक मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र में पांच वर्षो में किए जानेवाले आधारभूत संरचना के निर्माण समेत यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य व शिक्षा की उन्नत व्यवस्था पर जोर दिया गया है। इस अवसर पर पार्टी के माहसचिव सुप्रीयो भंट्टाचार्य, मेयर प्रत्याशी वर्षा गाड़ी, डिप्टी मेयर प्रत्याशी अशरफ उर्फ चुन्नू खान व मनोज कुमार पांडे उपस्थित थे। क्या है घोषणा पत्र आधारभूत संरचना - प्रत्येक वार्ड में स्थापित किया जाएगा आरओ वाटर प्लांट। प्रति परिवार प्रतिदिन निश्शुल्क 40 लीटर शुद्ध आरओ पानी कूपन के आधार पर कराया जाएगा उपलब्ध। - प्रत्येक वार्ड में एक पार्क का होगा निर्माण। - प्रत्येक वार्ड में 300 व्यक्तियों की क्षमता वाले सामुदायिक भवन का होगा निर्माण। पर्याप्त शौचालय व वाचनालय की होगी सुविधा। - प्रत्येक वार्ड में होगा वार्ड कार्यालय। यहां लघु नियोजनालय की भी होगी व्यवस्था। - स्लम क्षेत्रों में बहुमंजिली भवनों का होगा निर्माण। 25 रुपये प्रति वर्गफीट के आधार पर मिलेगा मालिकाना हक, 25 पैसे प्रति वर्गफीट के आधार पर मासिक किराया पर उपलब्ध होगा मकान। - प्रत्येक वार्ड के बीचोंबीच एक बहूद्देशीय मंडी की होगी स्थापना। - सभी प्रमुख सड़कों को चिह्नि्त कर फुटपाथ का होगा निर्माण। - नगर निगम क्षेत्र को आठ जोन में बांटकर निगम व्यापार केंद्र की होगी स्थापना। - प्रत्येक वार्ड में माध्यमिक स्तर से लेकर उच्च स्तरीय शिक्षण सहायता हेतु निश्शुल्क कोचिंग सेंटर की होगी स्थापना। - प्रति चार वार्डो का क्लस्टर बनाकर कामकाजी महिलाओं के लिए 200 बेड वाले वर्किग वीमेंस हॉस्टल की होगी व्यवस्था। - गैरव्यावसायिक आवासीय परिसरों के निर्माण के लिए नक्शों का निष्पादन पांच कार्य दिवस में होगा। - छह माह के विशेष अभियान में निगम में लंबित पदों पर की जाएगी नियुक्ति। - 10 वर्षो के कार्यो की समीक्षा कर जांच के लिए न्यायिक जांच कमिटी गठित की जाएगी। ----- यातायात - नगर निगम क्षेत्र के 12 स्थलों पर बस स्टैंड की व्यवस्था होगी। प्रत्येक बस स्टैंड में 15-15 बसें उपलब्ध होंगी। 15 में से पांच बसें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। बस का किराया एक रुपये प्रति किलोमीटर होगा। - प्रति 500 मीटर की दूरी पर बस पड़ाव की होगी व्यवस्था। - पड़ाव स्थल पर यात्री शेड, महिला-पुरुष शौचालय व पर्याप्त रोशनी की होगी व्यवस्था। - स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लागू होगा। - भूमिगत पैदल पार पथ व फुट ओवरब्रिज का होगा निर्माण। - सार्वजनिक स्थलों पर छात्र-छात्राओं के लिए निश्शुल्क पार्किग की व्यवस्था। - निगम की बसों में छात्र-छात्राओं को किराये में दी जाएगी 50 फीसद की विशेष छूट। ------ स्वास्थ्य - एक रुपये सेवा शुल्क पर उपलब्ध होगी मोहल्ला क्लिनिक। - प्रति पांच वार्ड के क्लस्टर पर 25 बेड वाले चिकित्सालय का होगा निर्माण। मात्र पांच रुपये सेवा शुल्क पर उपलब्ध होगी सेवा। - आधुनिकतम सुविधा से लैस निगम अस्पताल का होगा निर्माण। 10 रुपये सेवा शुल्क पर उपलब्ध होगी स्वास्थ्य सुविधाएं। ----- शिक्षा - प्रत्येक वार्ड में प्राथमिक स्तर से माध्यमिक स्तर तक के विद्यालय की स्थापना। - प्रति पांच वार्डो को केंद्रित कर एक बालक उच्च विद्यालय व कन्या उच्च विद्यालय की स्थापना। - निम्न स्तरीय एक केंद्रीय शिक्षण संस्थान की स्थापना की जाएगी, जिसमें इंटर से लेकर स्नातकोत्तर तक की शिक्षा उपलब्ध होगी।
chat bot
आपका साथी