विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायतवाद पर आज सुनवाई, लज्जा भंग करने का है आराेप Ranchi News

Jharkhand News विधायक पर राफिया नाज की संस्‍था योगा बियोंड रिलीजन ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 12:38 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 12:38 PM (IST)
विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायतवाद पर आज सुनवाई, लज्जा भंग करने का है आराेप Ranchi News
विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायतवाद पर आज सुनवाई, लज्जा भंग करने का है आराेप Ranchi News

जागरण संवाददाता, रांची : डोरंडा की योग शिक्षिका राफिया नाज ने बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी एके गुडिय़ा की अदालत में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ मानहानि का शिकायतवाद दर्ज कराया है। इस मामले में गुरुवार को सुनवाई होनी है। विधायक पर स्त्री लज्जा भंग करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, जान बूझ कर अपमानित करने का आरोप लगाया गया है। बीते दिनों योग शिक्षिका ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि योग शिक्षा देना परेशानी का कारण बन गया है। आए दिन जान मारने की धमकी मिलती है। इससे वह काफी भयभीत हैं। मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी राज्य सरकार से योग शिक्षिका को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा था। राफिया नाज बाबा रामदेव के संगठन से जुड़कर योगा बियोंड रिलीजन नामक संस्था चलाती है।

----

क्या है शिकायतवाद में

शिकायतवाद में राफिया की ओर से कहा गया है कि एक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में इरफान अंसारी ने उसके पहनावा को धर्म के खिलाफ बताया है। उन्होंने यहां तक कहा कि इस प्रकार का कपड़ा पहनकर वह अंग प्रदर्शन करती है। उसके इस कृत्य से समाज की अन्य लड़कियों पर गलत असर हो रहा है। फतबा भी जारी किए गए। घर पर हमला हुआ। इसकी सूचना जब डीजीपी को दी तो उन्होंने फटकार लगाते हुए फोन काट दिया। विधायक के प्रभाव के कारण पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया। इसके बाद कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज करानी पड़ी।

----

chat bot
आपका साथी