झारखंड में स्‍कूल खुलने को लेकर जानें ताजा अपडेट, एक जुलाई को समाप्‍त हो रहा अनलॉक 4

Jharkhand Reopen News Education News विशेषज्ञ कह रहे हैं कि जब तक बच्‍चों की वैक्‍सीन न आ जाए तब तक स्‍कूलों को खोलना उचित नहीं है। झारखंड में भी स्‍कूल खोलने को लेकर कुछ लोग आवाज उठा रहे हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 01:36 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jun 2021 01:44 PM (IST)
झारखंड में स्‍कूल खुलने को लेकर जानें ताजा अपडेट, एक जुलाई को समाप्‍त हो रहा अनलॉक 4
Jharkhand Reopen News, Education News झारखंड में भी स्‍कूल खोलने को लेकर कुछ लोग आवाज उठा रहे हैं।

रांची, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण झारखंड में लागू लॉकडाउन के बीच शिक्षण संस्‍थान और विद्यार्थी अपने भविष्‍य को लेकर सशंकित हैं। सरकार ने झारखंड बोर्ड और इंटर की परीक्षाओं को रद कर दिया है। दूसरी ओर ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रह जा रहे बच्‍चों के लिए आज दूरदर्शन और रेडियो पर क्‍लास का प्रसारण किया जा रहा है। दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों में एक जुलाई से शिक्षण संस्‍थानों को खोलने पर निर्णय लिया गया है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि जब तक बच्‍चों की वैक्‍सीन न आ जाए, तब तक स्‍कूलों को खोलना उचित नहीं है।

झारखंड में भी स्‍कूल खोलने को लेकर कुछ लोग आवाज उठा रहे हैं। हालांकि अभी तक की जो स्थिति नजर आ रही है, उससे यह कहा जा सकता है कि फिलहाल राज्‍य में स्‍कूल खोले जाने की कोई संभावना नहीं है। वर्तमान में झारखंड में अनलाॅक 4 के तहत कुछ छूट के साथ बाजार खुले हुए हैं। शॉपिंग मॉल को भी खोलने की इजाजत मिली है। साथ ही शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक साप्‍ताहिक पूर्ण लाॅकडाउन भी है। यह 1 जुलाई तक प्रभावी है।

झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एक-दो दिनों में आगे के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उम्‍मीद कम ही है कि स्‍कूलाें को खोलने को लेकर कोई घोषणा हो सकती है। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्‍यक्षता में होने वाली बैठक में एक जुलाई से लॉकडाउन को लेकर विस्‍तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। दूसरी ओर स्‍कूल खोले जाने को लेकर भी राज्‍य में कोई तैयारियां नजर नहीं आ रही है। इससे यह माना जा रहा है कि निकट भविष्‍य में स्‍कूल नहीं खोले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी