Ranchi Coronavirus Updates: रांची में 328 नए कोरोना मरीज मिले, रिम्स के 3 चिकित्सक व नर्स भी पॉजिटिव

Ranchi Coronavirus Updates डोरंडा हरमू रातू रोड धुर्वा बरियातू हटिया मोरहबादी कांटाटोली से संक्रमित मिले। बुधवार को भी मेडिसिन वार्ड से 23 मरीजों की पुष्टि हुई थी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 08:25 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 08:28 AM (IST)
Ranchi Coronavirus Updates: रांची में 328 नए कोरोना मरीज मिले, रिम्स के 3 चिकित्सक व नर्स भी पॉजिटिव
Ranchi Coronavirus Updates: रांची में 328 नए कोरोना मरीज मिले, रिम्स के 3 चिकित्सक व नर्स भी पॉजिटिव

रांची, जासं। राजधानी रांची में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसी बढ़ते मामले के बीच गुरुवार को भी राजधानी के विभिन्न इलाकों से 328 संक्रमित मरीज मिले हैं। इन संक्रमितों में रिम्स के तीन चिकित्सक और एक सीनियर नर्स भी शामिल हैं। बताते चलें कि रिम्स के सभी वार्डों में संक्रमण का दायरा फैलता जा रहा है। बुधवार को भी मेडिसिन वार्ड से 23 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

इसके बाद गुरुवार को भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर नए मरीजों व चिकित्सकों की जांच की गई। इसमें 4 मेडिकल स्टाफ के अलावा 34 भर्ती मरीज में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोविड टास्क फोर्स के डॉ निशीथ एक्का ने बताया कि लगातार रिम्स के चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में सभी वार्डों में मरीजों के भर्ती होने के बाद उन्हें एक अलग रखने का निर्देश दिया गया है।

जैसे ही जांच की रिपोर्ट निगेटिव आएगी, वैसे ही मरीजों को निर्मल वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। इससे संक्रमण का खतरा कम होगा। उन्होंने बताया कि जितने मरीज मिल रहे हैं, सभी को कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। 328 संक्रमित मिलने के साथ ही गुरुवार को रांची में 61 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है।

यहां से मिले संक्रमित

डोरंडा

हरमू

रातू रोड

धुर्वा

बरियातू

हटिया

मोरहबादी

कांटाटोली

रिम्स

chat bot
आपका साथी