Jharkhand, Independence Day: 80 हजार में बेची गई राधिका को 8 वर्ष बाद मिली आजादी

Jharkhand Independence Day 2020 गोविंदपुर थाना पुलिस की मदद से दिल्ली में मुक्त कराई गई। राज्य संसाधन केंद्र को दो दिन पूर्व सूचना मिली थी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 09:48 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 11:26 AM (IST)
Jharkhand, Independence Day: 80 हजार में बेची गई राधिका को 8 वर्ष बाद मिली आजादी
Jharkhand, Independence Day: 80 हजार में बेची गई राधिका को 8 वर्ष बाद मिली आजादी

रांची, राज्य ब्यूरो। रांची स्थित राज्य संसाधन केंद्र तथा नई दिल्ली में संचालित एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र के संयुक्त प्रयास से मांडर की राधिका को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आठ वर्षों बाद आजादी मिली। गांव की ही गौरी उरांव नामक दलाल ने उसे आठ वर्ष पूर्व ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली स्थित एक घर में 80 हजार रुपये में बेच डाला था।

राधिका की उम्र तब महज आठ साल थी। गौरी से राधिका को लौटाने का बार-बार आग्रह कर चुके उसके पिता ने थककर दो दिन पूर्व राज्य संसाधन केंद्र के टॉल फ्री नंबर पर राधिका के दिल्ली में होने की सूचना दी थी। बाल कल्याण संघ द्वारा संचालित राज्य संसाधन केंद्र के निदेशक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि राधिका के पिता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पहले मांडर थाना में सनहा दर्ज कराया गया।

इसके बाद राधिका को मुक्त कराने के लिए दिल्ली में संचालित एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र से एक टीम भेजी गई, जिसने गोविंदपुर पुलिस के सहयोग से उसे मुक्त करा लिया। स्वतंत्रता दिवस के बाद किशोरी को रांची लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Independence Day 2020: झारखंड में 5 हजार स्‍कूल बनेंगे आदर्श विद्यालय, पढ़ें मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रमुख घोषणाएं

chat bot
आपका साथी