लालू यादव की जमानत पर 22 को होगी सुनवाई, सीबीआइ ने जवाब दाखिल करने को मांगा समय Ranchi News

Lalu Prasad Yadav लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाले के दुमका कोषागार मामले में जमानत याचिका दाखिल की है। इससे पहले उन्‍हें झारखंड हाई कोर्ट से देवघर मामले में जमानत मिल चुकी है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 08:17 AM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 03:08 PM (IST)
लालू यादव की जमानत पर 22 को होगी सुनवाई, सीबीआइ ने जवाब दाखिल करने को मांगा समय Ranchi News
लालू यादव की जमानत पर 22 को होगी सुनवाई, सीबीआइ ने जवाब दाखिल करने को मांगा समय Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। Lalu Prasad Yadav चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सीबीआइ ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआइ ने समय मांगा। अब मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी। बता दें कि दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद ने जमानत की गुहार लगाई है। हालांकि इससे पहले उन्‍हें उच्‍च न्‍यायालय से देवघर कोषागार मामले में बेल मिल चुकी है। लालू प्रसाद के अधिवक्ता देवर्षि मंडल की ओर से अदालत से विशेष आग्रह करने पर कोर्ट लालू की जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए तैयार हुआ है। अपरेश सिंह की अदालत में मामले की सुनवाई हुुई।

चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं लालू प्रसाद

पूर्व में अदालत ने लालू प्रसाद के अधिवक्ता देवर्षि मंडल के आग्रह पर जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए आठ नवंबर की तिथि निर्धारित की थी। बता दें कि लालू प्रसाद को सीबीआइ की विशेष अदालत ने दुमका कोषागार (आरसी-38ए/96) से अवैध निकासी के मामले में सजा सुनाई है। उनकी ओर से सीबीआइ द्वारा दी गई सजा को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिका में सजा को निलंबित करते हुए जमानत की गुहार लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी