काम की खबर: झारखंड में बिजली बिल पर बढ़ा खेल, मीटर रीडर इस तरह कर रहे कारामात

Jharkhand Electricity Bill राज्य बिजली वितरण निगम वैसे ऊर्जा मित्रों पर नकेल कसेगा जो गलत बिलिंग कर रहे हैं। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गलत और टेबल बिलिंग करने वाले मीटर रीडर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 07:20 AM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 07:22 AM (IST)
काम की खबर: झारखंड में बिजली बिल पर बढ़ा खेल, मीटर रीडर इस तरह कर रहे कारामात
Jharkhand Electricity Bill: गलत बिजली बिलिंग करने वालों पर दर्ज होगा एफआइआर

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Electricity Bill राज्य बिजली वितरण निगम वैसे ऊर्जा मित्रों पर नकेल कसेगा जो गलत बिलिंग कर रहे हैं। निगम के निदेशक केके वर्मा और महाप्रबंधक (वाणिज्य) अंजना शुक्ला दास ने गुरुवार को एरिया बोर्ड के महाप्रबंधकों और अधीक्षण अभियंताओं के साथ बैठक की। पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गलत और टेबल बिलिंग करने वाले मीटर रीडर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। इस तरह की शिकायतें बहुत अधिक बढ़ रही है। इसकी पदाधिकारी लगातार मानिटरिंग भी करें। इंजीनियरों को भेजकर मीटर रीडिंग का सत्यापन भी कराया जाए ताकि गलत बिलिंग और रीडिंग नहीं के बराबर हों।

अधिकारियों ने हरेक माह राजस्व का लक्ष्य हासिल करने का भी निर्देश दिया। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोरोना के बाद अब हालात सामान्य हो चुका है। इसमें अब किसी प्रकार की बहानेबाजी नहीं चलेगी। राजस्व संग्रहण के बगैर न तो बिजली खरीदी की जा सकती है और न ही ठीक से आपूर्ति संभव है। बिजली खरीदने के लिए पैसे का भुगतान करना पड़ता है। नए मीटर का रीडिंग शुरू हो और सारे खराब मीटर प्राथमिकता के आधार पर बदले जाएं।

केके वर्मा और अंजना शुक्ला दास ने निर्देश दिया कि जहां-जहां विभिन्न योजनाओं के तहत नए मीटर लगाए गए हैं, उनका रीडिंग शुरू किया जाए। ऐसे उपभोक्ताओं का डिटेल अपटूडेट किया जाए। साथ ही जिन उपभोक्ताओं का मीटर खराब है, उसे बदला जाए ताकि वे लोग सही तरीके से नियमित बिजली बिल का भुगतान कर सकें।

chat bot
आपका साथी