झारखंड शिक्षा परियोजना में नए सिरे से होगी रद हो चुके चार विज्ञापनों के लिए बहाली, यहां देखें पूरी डिटेल

Jharkhand Government Jobs झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने विभिन्न पदों पर होनेवाली बहाली के लिए निकाले गए चार अलग-अलग विज्ञापन रद कर दिए गए थे। अब इनके लिए नए सिरे से एक साथ बहाली की जाएगी। इससे संबंधित पूरी डिटेल यहां देखें...

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 29 Nov 2022 12:38 PM (IST) Updated:Tue, 29 Nov 2022 12:38 PM (IST)
झारखंड शिक्षा परियोजना में नए सिरे से होगी रद हो चुके चार विज्ञापनों के लिए बहाली, यहां देखें पूरी डिटेल
Jharkhand Government Jobs: झारखंड शिक्षा परियोजना में बहाली।

रांची, [राज्य ब्यूरो]। Jharkhand Government Jobs झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने विभिन्न पदों पर होनेवाली बहाली के लिए निकाले गए चार अलग-अलग विज्ञापन पिछले दिनों रद कर दिए गए थे। अब इनके लिए नए सिरे से एक साथ बहाली की जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रविकुमार ने त्रुटियों को दूर कर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आदेश पर्षद को दिया है। उनके आदेश पर अगले माह इन पदों पर नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नियुक्ति में त्रुटियां सामने आने के बाद रद किया गया था विज्ञापन

दरअसल, नियुक्ति में कुछ त्रुटियां सामने आने के बाद तत्कालीन शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने उन सभी चार विज्ञापनों को रद करने का आदेश दिया था। इस बीच उनका स्थानांतरण हो गया। इस बीच नियुक्ति से संबंधित फाइल वर्तमान सचिव के पास गई तो उन्होंने तत्कालीन सचिव के आदेश को बरकरार रखा। इसके बाद परिषद ने नवंबर 21 से लेकर इस साल 25 जनवरी तक अलग-अलग जारी चार विज्ञापनों को रद कर दिया।

68 पदों के लिए आमंत्रित किए गए थे आवेदन

बता दें कि 23 नवंबर को विभिन्न श्रेणी के 68 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनमें फाइनेंस एंड एकाउंट आफिसर, एमआइएस विशेषज्ञ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, एकाउंट आफिसर, कंप्यूटर प्राेग्रामर, असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद शामिल थे।

इसी तरह, 23 दिसंबर 2021 को दो अलग-अलग विज्ञापन जारी कर जूनियर इंजीनियर के 24, असिस्टेंट इंजीनियर के नौ तथा एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पांच पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए थे। वहीं इस साल 25 जनवरी को आडिटर कंट्रोलर के लिए विज्ञापन जारी किया गया।

chat bot
आपका साथी