Jharkhand Education News: अब सरकार सीधे छात्रों के खाते में देगी पैसा, लाखों छात्रों को होगा फायदा, जानिए, क्या करना होगा

Jharkhand Education News झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के माध्यम से राशि छात्रों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कक्षा नौवीं से बारहवीं के 362444 छात्रों को डीबीटी के माध्यम से दो सेट पोशाक तथा दस कापियों के लिए राशि देने का निर्णय लिया है।

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Fri, 01 Apr 2022 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 01 Apr 2022 07:51 PM (IST)
Jharkhand Education News: अब सरकार सीधे छात्रों के खाते में देगी पैसा, लाखों छात्रों को होगा फायदा, जानिए, क्या करना होगा
Jharkhand Education News: सरकार ने अब सीधे छात्रों के खाते में पैसे भेजने का निर्णय लिया है।

रांची, राज्य ब्यूरो। अभी तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं से बारहवीं की छात्राओं को ही पोशाक, कापी तथा पाठ्य पुस्तकें मिलती थीं, लेकिन अब राज्य सरकार ने अब इन कक्षाओं के छात्रों को भी इसका लाभ देने का निर्णय लिया है। इसके लिए राशि डीबीटी के माध्यम से छात्रों के खाते में जाएगी। अच्छी बात यह है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम दिन गुरुवार को इस योजना की स्वीकृति का आदेश जारी किया, जिससे राशि की निकासी की जा सकी।

सीधे छात्रों के खाते में जाएंगे पैसे

अब झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के माध्यम से राशि छात्रों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कक्षा नौवीं से बारहवीं के 3,62,444 छात्रों को डीबीटी के माध्यम से दो सेट पोशाक तथा दस कापियों के लिए राशि देने का निर्णय लिया है। इसके लिए क्रमश: 600 रुपये तथा 200 रुपये प्रत्येक छात्रों को दिए जाएंगे। इसी तरह, कक्षा 11वीं एवं 12वीं के प्रत्येक छात्रों को पाठ्य-पुस्तकों के लिए क्रमश: 785 तथा 895 रुपये मिलेंगे। चूंकि वित्तीय वर्ष 2021-22 खत्म हो चुका है तथा 11वीं एवं 12वीं के छात्र पाठ्य-पुस्तक स्वयं खरीदकर पढ़ाई कर रहे होंगे, इसलिए ही यह राशि डीबीटी के माध्यम से देने का निर्णय लिया है। जिससे छात्रों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

इन छात्रों को मिलेगा लाभ

इसका लाभ 11वीं में नामांकित 53,427 तथा 12वीं के 49,473 छात्रों को मिलेगा। बता दें कि पूर्वी की कैबिनेट की बैठक में पाठ्य-पुस्तकों के प्रकाशन या डीबीटी पर सहमति नहीं बनी थी, लेकिन बाद में डीबीटी से ही राशि देने पर सहमति बनी थी। इसका लाभ वर्ष 2021-22 में इन कक्षाओं में नामांकित छात्रों को मिलेगा।

किस कक्षा में कितने छात्र नामांकित कक्षा नौवीं : 1,33,982 कक्षा दसवीं : 1,25,562 कक्षा 11वीं : 53,427 कक्षा 12वीं : 49,473

chat bot
आपका साथी