Jharkhand के नक्‍सलियों के Directional BOMB की टोह लेगी NIA, लांजी पहाड़ी मामले में जांच तेज

Jharkhand News Samachar पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र स्थित लांजी पहाड़ी पर चार मार्च को माओवादियों के डायरेक्शनल बम के हमले में तीन जवानों की शहादत व एक जवान के जख्मी होने के मामले का अनुसंधान अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) करेगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 06:03 AM (IST)
Jharkhand के नक्‍सलियों के Directional BOMB की टोह लेगी NIA, लांजी पहाड़ी मामले में जांच तेज
Jharkhand News Samachar: अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) नक्‍सलियों के डायरेक्‍शनल बम विस्‍फोट की जांच करेगी।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News Samachar पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र स्थित लांजी पहाड़ी पर चार मार्च को माओवादियों के डायरेक्शनल बम के हमले में तीन जवानों की शहादत व एक जवान के जख्मी होने के मामले का अनुसंधान अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) करेगी। टोकलो थाने में दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर करते हुए एनआइए ने नई प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दर्ज प्राथमिकी में एक करोड़ रुपये के इनामी अनल दा उर्फ तूफान सहित 33 नामजद व 20-25 अज्ञात माओवादियों को आरोपित किया गया है।

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि चार मार्च को पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी पहाड़ी पर माओवादियों का दस्ता सक्रिय है। इसी सूचना पर गई पुलिस पर माओवादियों ने डायरेक्शनल बम से हमला कर दिया था, जिसमें तीन जवान शहीद हुए थे और एक जवान जख्मी हो गया था। शहीद जवानों में झारखंड जगुआर के सिपाही हरिद्वार साह, किरण सुरीन व हवलदार देवेंद्र कुमार पंडित शामिल थे।

पुलिस की छापेमारी में तीन फीट लंबा लोहे का पाइप, रबर ट्यूब, बिजली का तार व लोहे के स्पिलिंटर बरामद हुआ था। केंद्र सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस केस को टेकओवर किया। इस पूरे प्रकरण का अनुसंधान एनआइए रांची शाखा के डीएसपी अजय कुमार सिन्हा करेंगे।

एनआइए ने इनपर दर्ज की है प्राथमिकी

- अनल दा उर्फ तूफान उर्फ पतिराम मांझी (झरहाबाले, पीरटांड, गिरिडीह। सेंट्रल कमेटी सदस्य, एक करोड़ का इनामी), महाराज प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक (दोरडा, इचागढ़, सरायकेला-खरसांवा। जोनल कमांडर, दस लाख रुपये का इनामी), आपतान मांझी (बोकारो), चंपा उर्फ रेणुका (रघुरामबेड़ा, गुदड़ी, पश्चिमी सिंहभूम), भुनेश्वर उर्फ सलुका कायम उर्फ मारू उर्फ विक्रम कायम (कुदाबुरू, सोनुआ, पश्चिमी सिंहभूम), मेरिना सिरका (पोखरिया, पश्चिमी सिंहभूम), निर्मल (अड़की, खूंटी), विमला लोहरा उर्फ निलेश (रायतोरंग, अड़की, खूंटी), रेला माला (जामाओबोरा, गोमिया, बोकारो), सूरज सरदार उर्फ गाजू सरदार (रायजामा, खरसांवा, सरायकेला-खरसांवा), सुनिया मुंडा (चतुड़ा, कुचाई, सरायकेला-खरसांवा), सुनीता उर्फ बारी (कुचाई, सरायकेला-खरसांवा), सरिता (कुचाई, सरायकेला-खरसांवा), गीता उर्फ गांगुली उर्फ रायमुनी (बेलाबेड़ा, कुचाई, सरायकेला-खरसांवा), मनोज मुंडा उर्फ सनिका मुंडा (लुघुबेड़ा, कुचाई, सरायकेला-खरसांवा), जयंती उर्फ रेखा (बारूहातू, बुंडू, रांची), रोशन बोदरा उर्फ छोड़े बोदरा उर्फ मोटा (तोयबा, टोकला, पश्चिमी सिंहभूम), सोरतो उर्फ दोन उर्फ रावा मल्ली उर्फ तियेरा (बाइहातू, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम), सुखराम रामताई (झरझरा, टोकलो, पश्चिमी सिंहभूम), बुधराम मुंडा (चारीसाई, कुचाई, सरायकेला-खरसांवा), संजू (कुचाई, सरायकेला-खरसांवा), सूरज (कुचाई, सरायकेला-खरसांवा), मंगल मुंडा उर्फ पांडेय (जोंबरो, कुचाई, सरायकेला-खरसांवा), सुली कंडीर, हनुक हेम्ब्रम (कुचाई, सरायकेला-खरसांवा), कांडरा (बोंगाजोंगा, टोंटो, पश्चिमी सिंहभूम), नोवेल, संतोष उरांव बुद्धा, अतेवा मुंडा (कुचाई, सरायकेला), गुरुदयाल, बंगाली, दरियाल, सावन टुटी (कुचाई, सरायकेला) व 20-25 अज्ञात।

chat bot
आपका साथी