Jharkhand Coronavirus Update: ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच की गति धीमी, टेस्टिंग बढ़ी तो बढ़ेंगे मरीजों के आंकड़े

Jharkhand Coronavirus Update साढ़े पांच महीने में रांची में 11 हजार केस मिले। अब तक 18 में से कई प्रखंडों में जांच शिविर तक नहीं लगा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 03:11 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 08:57 AM (IST)
Jharkhand Coronavirus Update: ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच की गति धीमी, टेस्टिंग बढ़ी तो बढ़ेंगे मरीजों के आंकड़े
Jharkhand Coronavirus Update: ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच की गति धीमी, टेस्टिंग बढ़ी तो बढ़ेंगे मरीजों के आंकड़े

रांची, [अमन मिश्रा]। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रांची शहर में हर दिन 200 से अधिक संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग राहत में हैं। कारण यह है कि ग्रामीण क्षेत्र को अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जा रहा है। पिछले साढ़े पांच महीने में जिले से मिले करीब 13,000 कोरोना पॉजिटिव में ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ 1573 मामलों की ही पुष्टि हुई। बाकी 11,427 मामले शहरी क्षेत्र में मिले हैं।

सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन की ओर से लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में शिविर लगाकर कोविड-19 की जांच कराई जा रही है जबकि प्रखंडों में जांच ना के बराबर है। शहर में आठ से 10 बार मेगा सैंपल टेस्ट ड्राइव चलाया जा चुका है लेकिन 18 प्रखंडों में 12 में अब तक एक बार भी शिविर नहीं लगा है। नतीजन, ग्रामीण इलाकों में न तो जांच हो रही है और ना ही कोविड के पॉजिटिव मामले मिल रहे हैं। अगर जांच की संख्या बढ़ाई जाए तो आंकड़ा काफी बढ़ सकता है।

गांवों के बाजार-हाट में नियमों की उड़ रही धज्जियां

जिले में 18 प्रखंड हैं। एक-एक प्रखंडों की आबादी लाखों में है। ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 रोकथाम संबंधी नियमों का कोई पालन नहीं कर रहा। बाजार-हाट में शारीरिक दूरी का पालन बेमानी है। इसके अलावा आइसीएमआर, केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

साढ़े पांच महीने में लापुंग से दो और राहे प्रखंड से मिले सिर्फ पांच मामले

प्रखंडों में जांच की क्या स्थिति है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साढ़े पांच महीने में रांची शहर से 11 हजार से अधिक मामले मिले जबकि लापुंग प्रखंड से दो और राहे प्रखंड से सिर्फ पांच मामले मिले हैं। अगर संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेङ्क्षसग भी सही तरीके से कराई जाती तो और पॉजिटिव मामले मिल सकते थे। 18 प्रखंडों में 11 प्रखंड ऐसे हैं जहां से 30 से कम मामले मिले हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में दायरा होने के कारण नामकुम, नगडी, कांके और रातू से क्रमश: 431, 367, 256 और 117 मामले मिले हैं।

इन प्रखंड से अब तक इतने मामले

अनगड़ा - 89

बेडो - 13

बुंडू - 28

बुढ़मू - 15

चान्हो - 29

इटकी - 21

कांके - 256

खालारी - 22

लापुंग - 2

मांडर - 34

नगडी - 367

नामकुम - 431

ओरमांझी - 67

राहे - 5

रातू - 117

सिल्ली - 29

सोनाहातू - 28

तमाड़ - 20

कुल - 1573

chat bot
आपका साथी