Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में आज मिले 144 कोरोना पॉजिटिव, रांची में 71; जानें ताजा हाल

Jharkhand Coronavirus Update राज्य में सोमवार को 229 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। इससे राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर अब 1362 हो गए हैं। यहां सोमवार को कुल 13058 लोगों की कोरोना जांच हुई जिनमें 144 संक्रमित पाए गए।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 04:20 AM (IST)
Jharkhand Coronavirus Update: झारखंड में आज मिले 144 कोरोना पॉजिटिव, रांची में 71; जानें ताजा हाल
Jharkhand Coronavirus Update राज्य में सोमवार को 144 संक्रमित पाए गए।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Coronavirus Update झारखंड में सोमवार को 229 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। इससे राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर अब 1,362 हो गए हैं। यहां सोमवार को कुल 13,058 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 144 संक्रमित पाए गए। इनमें लगभग आधे कुल 71 संक्रमित सिर्फ रांची में मिले। हालांकि यहां 124 मरीज स्वस्थ भी हुए।

राज्य के नौ जिले चतरा, दुमका, गढ़वा, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, पाकुड़ तथा सरायकेला खरसावां में कोई संक्रमित नहीं मिला। अन्य जिलाें की बात करें तो रांची के बाद सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम में 15, धनबाद में 14, बोकारो में 12 तथा पलामू में दस नए संक्रमित मिले। शेष जिले में नौ या इससे भी कम संख्या में नए मरीज मिले। सोमवार को सिर्फ बोकारो में एक कोरोना मरीज की मौत हुई।

इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह चार से दस जनवरी के बीच मिले कुल 1,288 मामले में लगभग आधे अर्थात 647 मामले सिर्फ रांची में मिले। इसके बाद दस-दस फीसद मामले धनबाद और पूर्वी सिंहभूम, लगभग छह तथा पांच फीसद मामले क्रमश: बोकारो और पलामू में मिले। हालांकि पूरे राज्य की बात करें तो इस अवधि में कोरोना का संक्रमण इसके पहले के सप्ताह से कम हुआ।

28 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच राज्य में संक्रमण दर 1.23 फीसद रही थी जो पिछले सप्ताह चार से दस जनवरी के बीच घटकर 1.18 फीसद हो गई। हालांकि रांची में यह दर 6.10 फीसद से बढ़कर 6.91 फीसद हो गई। पिछले सप्ताह धनबाद में संक्रमण दर 2.70 फीसद तथा बोकारो में यह 1.66 फीसद रही। अन्य सभी जिलों में यह दर एक फीसद से कम रही।

chat bot
आपका साथी