Coronavirus Update: झारखंड विधानसभा 27 जुलाई तक के लिए सील, विधानसभा समिति की बैठकें भी 31 तक स्‍थगित

Jharkhand Coronavirus News Update. विधानसभा परिसर को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि दो विधायक सीपी सिंह और मथुरा प्रसाद महतो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 12:59 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 04:21 PM (IST)
Coronavirus Update: झारखंड विधानसभा 27 जुलाई तक के लिए सील, विधानसभा समिति की बैठकें भी 31 तक स्‍थगित
Coronavirus Update: झारखंड विधानसभा 27 जुलाई तक के लिए सील, विधानसभा समिति की बैठकें भी 31 तक स्‍थगित

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Jharkhand Coronavirus News Update कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए झारखंड विधानसभा को 27 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है। 31 जुलाई तक विधानसभा समितियों की बैठकें भी स्थगित कर दी गई हैं। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। विधानसभा परिसर को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि दो विधायक सीपी सिंह और मथुरा प्रसाद महतो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इसके अलावा मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना से संक्रमित हुए थे, लेकिन वे दो दिन पूर्व स्‍वस्‍थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। इससे पहले मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपना कोरोना टेस्‍ट कराया था। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। राज्‍य में कोरोना की चपेट में आम आदमी से लेकर पुलिस और अन्‍य खास लोग भी आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी