Jharkhand Coronavirus News: झारखंड में कोरोना के घटते संक्रमण के बीच होने वाली मौत बढ़ा रही चिंता

Jharkhand Coronavirus News झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से घट रहा है। अब राज्य में कई दिनों से जहां लगातार एक हजार से कम संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं वहीं सात दिनों के अंदर नए संक्रमण की औसत वृद्धि दर भी घटकर 0.7 फीसद हो गई है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:10 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 11:10 AM (IST)
Jharkhand Coronavirus News: झारखंड में कोरोना के घटते संक्रमण के बीच होने वाली मौत बढ़ा रही चिंता
झारखंड में कोरोना के घटते संक्रमण के बीच होने वाली मौत बढ़ा रही चिंता। जागरण

रांची (राज्य ब्यूरो) । झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से घट रहा है। अब राज्य में कई दिनों से जहां लगातार एक हजार से कम संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं, वहीं सात दिनों के अंदर नए संक्रमण की औसत वृद्धि दर भी घटकर 0.7 फीसद हो गई है। लेकिन यहां कोरोना से होनेवाली मृत्यु दर में इस अनुपात में कमी नहीं आ पा रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि मृत्यु दर के मामले में झारखंड न केवल राष्ट्रीय औसत बल्कि कई राज्यों से बेहतर स्थिति में है।पिछले माह की ही तुलना करें तो झारखंड में 30 सितंबर काे एक सप्ताह में औसत संक्रमण वृद्धि की दर 1.39 फीसद थी। पिछले पंद्रह दिनों में घटकर यह दर अब 0.7 फीसद हो गई है।

लेकिन मृत्यु दर की बात करें तो उस समय झारखंड में यह दर 0.85 थी, जाे अभी भी बनी हुई है। सच ताे यह है कि अब इसमें आंशिक वृद्धि भी दर्ज होने लगी है। गुरुवार को यह दर बढ़कर 0.86 फीसद हो गई। बता दें कि झारखंड में प्रतिदिन मिलनेवाले कोरोना के नए संक्रमितों में तो लगातार कमी आ रही है, लेकिन यहां अभी भी प्रतिदिन पांच से दस मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो रही है।

यह भी उल्लेखनीय है कि पहले अधिसंख्य मौत पूर्वी सिंहभूम जिले में हो रही थी, लेकिन वहां इसमें कमी आई है। अब अधिक मौत रांची में हाे रही है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पूर्वी सिंहभूम में प्रतिदिन मिलनेवाले नए संक्रमित की संख्या में कमी आई है, जबकि रांची में अभी भी प्रतिदिन 200 से 400 के बीच नए संक्रमित मिल रहे हैं।

ऐसे बदल रही स्थिति

इंडीकेटर 30 सितंबर 15 अक्टूबर सात दिनों में औसत संक्रमण वृद्धि दर 1.53 फीसद 0.69 फीसदमरीजों के दोगुना होने की दर 44.21 दिन 92.02 दिन स्वस्थ होने की दर 85.28 फीसद 91.87 फीसदकोरोना से होनेवाली मृत्यु की दर 0.85 फीसद 0.86 फीसद।

chat bot
आपका साथी