Jharkhand Coronavirus News: कोरोना के एक लाख से अधिक मामलों वाला 19वां राज्य हुआ झारखंड

Jharkhand Coronavirus Cases News Update बड़े दिनों बाद झारखंड के लिए राहत की खबर है कि अब यहां कोरोना वायरस के कम मामले सामने आ रहे हैं। जबकि प्रदेश में अबतक 94 फीसद कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 09:04 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 09:59 PM (IST)
Jharkhand Coronavirus News: कोरोना के एक लाख से अधिक मामलों वाला 19वां राज्य हुआ झारखंड
रांची में कोरोना वायरस की जांच के लिए स्‍वाब लेता स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी।

रांची, राज्य ब्यूराे। झारखंड में पहली बार कोरोना के कुल मामले एक लाख पहुंच गए हैं। झारखंड अब कोरोना के एक लाख या इससे अधिक मामलों वाला 19वां राज्य हो गया है। देश के 18 राज्यों में झारखंड से अधिक कोरोना के मामले हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से लगभग 94 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यहां कोरोना से होनेवाली मौत की दर भी काफी कम है। झारखंड में कोरोना के पहले 25 हजार मामले आने में चार माह 17 दिन लगे थे। लेकिन बाद में संक्रमण बढ़ने से दूसरे व तीसरे 25 हजार मामले क्रमश: 18 और 17 दिन में सामने आ गए।

जनमानस में अत्‍यधिक कोरोना वायरस संक्रमण की यह अवधि अगस्त और सितंबर माह की थी, जब झारखंड में कोरोना का संक्रमण चरम पर था। उस समय प्रतिदिन एक हजार से अधिक माले सामने आ रहे थे। इसके बाद कोरोना के संक्रमण कम होने लगे। इससे अगले 25 हजार मामले आने में एक माह और चार दिन लग गए। बता दें कि झारखंड में कोरोना का पहला मामला 31 मार्च को आया था। इस तरह, राज्य में कोरोना के एक लाख मामले आने में 6 माह 26 दिन लग गए। कई राज्यों में इससे काफी कम समय में इतने मामले आ गए थे।

झारखंड सहित 14 राज्यों में एक फीसद से कम मृत्यु दर

14 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से होनेवाली मृत्यु की दर एक फीसद से कम है, जिनमें झारखंड भी शामिल है। झारखंड में यह दर 0.87 फीसद है। अन्य राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में मिजोरम, दमन एवं दीव, अरुणाचल प्रदेश, केरल, नगालैंड, असम, ओडिशा, बिहार, तेलंगाना, मणिपुर, आंध्रप्रदेश, मेघालय तथा राजस्थान शामिल हैं।

इन राज्यों में एक लाख से अधिक मामले 10 लाख से अधिक : महाराष्ट्र 5-10 लाख के बीच : आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु 2-5 लाख के बीच : उत्तर प्रदेश, केरल, दिल्ली, प. बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, बिहार तथा असम 1-2 लाख के बीच : राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब तथा झारखंड

झारखंड में कोरोना के कब कुल कितने मामले

25 हजार मामले - तिथि - कितने दिनों में पहला 25 हजार 18 अगस्त 139 दिन दूसरा 25 हजार 6 सितंबर 18 दिन तीसरा 25 हजार 23 सितंबर 17 दिन चौथा 25 हजार 27 अक्टूबर 34 दिन

chat bot
आपका साथी