Jharkhand Coronavirus News: झारखंड में कोरोना से 15 नई मौतें, अब तक राज्‍य में 31 हजार मरीज

Jharkhand Coronavirus News अबतक 21 हजार से अधिक मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। सोमवार को भी 889 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 01:31 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 04:01 PM (IST)
Jharkhand Coronavirus News: झारखंड में कोरोना से 15 नई मौतें, अब तक राज्‍य में 31 हजार मरीज
Jharkhand Coronavirus News: झारखंड में कोरोना से 15 नई मौतें, अब तक राज्‍य में 31 हजार मरीज

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को भी राज्य में 940 नए मरीजों की पहचान हुई। वहीं 24 घंटे के भीतर 15 मरीजों की मौत हो गई है। राहत की बात यह है कि इस बीच 889 मरीज स्वस्थ भी हुए। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना को हराकर स्वस्थ होनेवाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 21,025 हो गई है।

सोमवार को एक बार फिर रांची में सबसे अधिक 160 नए मरीजों की पहचान हुई। वहीं, पूर्वी सिंहभूम में भी 147, पश्चिमी सिंहभूम में 93 तथा गिरिडीह में 80 नए मरीज मिले। इसी तरह, अन्य जिलों में भी कमोबेश नए संक्रमित की पहचान हुई।

इधर, जमशेदपुर के टीएमच में इलाजरत 10 मरीजों की मौत हो गई। इसी तरह, दुमका में दो तथा रांची, कोडरमा और धनबाद के एक-एक मरीज की जान चली गई। राज्य में नए संक्रमित की पहचान होने तथा पुराने मरीजों के ठीक होने के बाद अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 31,118 हो गई है।

दूसरी ओर 21,025 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 67.56 फीसद हो गई है। वहीं, 381 कोरोना संक्रमित मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। राज्य में अभी कोरोना के 9,712 सक्रिय मरीज हैं।

कोरोना मीटर

नए मरीज : 940

सोमवार को हुई मौत : 15

एक दिन पूर्व मिले मामले : 967

सक्रिय मरीज : 9,712

सोमवार को स्वस्थ हुए : 889

अबतक स्वस्थ : 21,025

कोरोना के कुल मामले : 31,118

अबतक मौत : 381

सोमवार को हुई जांच : 11,848

अबतक हुई जांच : 5,80,489

chat bot
आपका साथी