Jharkhand Corona Update: जितनी तेजी से संक्रमण बढ़ा, उतनी ही तेजी से कम भी हुआ; एक माह में 92% घट गए एक्टिव केस

Jharkhand Corona Update Jharkhand COVID News झारखंड में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद एक माह में एक्टिव केस की संख्या 54891 बढ़ी। पीक के बाद अगले एक माह में सक्रिय मरीजों की संख्या 56394 घट गई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 06:53 PM (IST)
Jharkhand Corona Update: जितनी तेजी से संक्रमण बढ़ा, उतनी ही तेजी से कम भी हुआ; एक माह में 92% घट गए एक्टिव केस
Jharkhand Corona Update, Jharkhand COVID News झारखंड में कोरोना के केस कम हो गए हैं।

रांची, [नीरज अम्बष्ठ]। झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण जितनी तेजी से बढ़ा, उतनी ही तेजी से यह कम भी हुआ। यहां एक समय एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 61 हजार से भी अधिक हो गई थी, लेकिन एक माह में यह संख्या 92 प्रतिशत घटकर पांच हजार से भी कम हो गई है। संक्रमण दर की बात करें तो राज्य में 31 मार्च को यह दर महज 5.40 प्रतिशत थी जो अगले एक माह में 30 अप्रैल को लगभग तीन गुना बढ़कर 16.20 प्रतिशत हो गई थी। लेकिन अगले एक माह में यह दर घटकर 30 मई को 1.57 प्रतिशत हो गई।

वर्तमान में यह दर एक प्रतिशत से भी कम है। माना जाता है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर मार्च के अंतिम सप्ताह में आई। इसके बाद संक्रमण काफी तेजी से बढ़ने लगा। 31 मार्च को यहां एक्टिव केस की संख्या 2,825 थी, जो एक माह में 30 अप्रैल को बढ़कर 57,716 तक पहुंच गई। इसके अगले सप्ताह में यहां कोरोना पीक पर था और आठ मई को यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 61,177 हो गई थी। इसके बाद राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से कम होने लगा।

जितनी तेजी से यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़ी थी, उतनी ही तेजी से इसकी संख्या कम भी होने लगी। स्थिति यह है कि आठ मई को राज्य में 61,177 एक्टिव केस थे, जो अगले एक माह में नौ जून को घटकर 4,783 हो गए। इस तरह, एक माह में एक्टिव केस की संख्या में 92 प्रतिशत की कमी आई। राज्य में 66 दिनों बाद यह संख्या पांच हजार से कम हुई है। इससे पहले तीन अप्रैल को यहां कुल एक्टिव केस 4,613 थे, जो अगले दिन चार अप्रैल को बढ़कर 5,244 हो गए थे। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या लगातार तेजी से बढ़ने लगी थी।

एक माह में 97 से घटकर 74 प्रतिशत हो गई थी स्वस्थ होने की दर

राज्य में 31 मार्च को कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगभग 97 प्रतिशत थी, जो अगले एक माह में 30 अप्रैल को घटकर 74 प्रतिशत हो गई। हालांकि इसके बाद इसमें लगातार सुधार होता गया। अगले एक माह में 30 मई को यह बढ़कर लगभग 95 प्रतिशत हो गई। वर्तमान में यह दर बढ़कर 97 प्रतिशत से भी अधिक हो गई है।

कब कितना रहा संक्रमण

दिन - कुल एक्टिव केस - पॉजिटिविटी रेट

31 मार्च 2,825 5.40

15 अप्रैल 20,651 9.60

30 अप्रैल 57,716 16.17

15 मई 41,386 5.67

30 मई 9,906 1.57

9 जून 4,783 0.75

नोट : पॉजिटिविटी रेट प्रतिशत में है।

कब कितना रहा संक्रमण

दिन -कोरोना मामले की औसत वृद्धि दर - स्वस्थ होने की दर

31 मार्च 0.26 96.82

15 अप्रैल 1.67 85.47

30 अप्रैल 2.54 74.13

15 मई 1.23 85.37

30 मई 0.22 95.58

9 जून 0.11 97.12

नोट : सभी आंकड़े प्रतिशत में हैं।

chat bot
आपका साथी