Coronavirus in Jharkhand: झारखंड में आज मिले 59 कोरोना पॉजिटिव, 2 मौतें; जानें ताजा हाल

Jharkhand Coronavirus Update मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिले में 7942 लोगों की कोरोना जांच हुई जिनमें 59 संक्रमित पाए गए। राज्य में लगातार चार दिनों से 50 से कम संख्या में संक्रमित मिल रहे थे। मंगलवार को रांची में सबसे अधिक 30 संक्रमित मिले।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 06:02 AM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 07:11 AM (IST)
Coronavirus in Jharkhand: झारखंड में आज मिले 59 कोरोना पॉजिटिव, 2 मौतें; जानें ताजा हाल
Jharkhand Coronavirus Update मंगलवार को धनबाद तथा सिमडेगा में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Coronavirus Update पाकुड़ जिले के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अब गिरिडीह के सभी कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। यहां महज एक मरीज अभी भी कोरोना संक्रमित था जो मंगलवार को स्वस्थ हो गया। अब यहां कोई कोरोना संक्रमित नहीं है। वहीं, यहां कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। गिरिडीह से पहले खूंटी में भी सभी मरीज स्वस्थ हो गए थे, लेकिन वहां फिर कुछ लोग संक्रमित हो गए हैं।

मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिले में 7,942 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 59 संक्रमित पाए गए। राज्य में लगातार चार दिनों से 50 से कम संख्या में संक्रमित मिल रहे थे। मंगलवार को रांची में सबसे अधिक 30 संक्रमित मिले। चतरा, गढ़वा, गिरिडीह, जामताड़ा, लोहरदगा, पाकुड़, रामगढ़, साहिबगंज तथा सरायकेला खरसावां में कोई संक्रमित नहीं मिला। अन्य जिले में छह या इससे कम संख्या में ही संक्रमित मिले।

इधर, मंगलवार का विभिन्न जिले में 81 मरीज स्वस्थ भी हुए। वहीं, धनबाद तथा सिमडेगा में एक-एक मरीज की मौत हो गई। बता दें कि राज्य में अबतक 1,18,793 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें 1,17,229 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामले की संख्या घटकर अब 469 हो गई है।

मंगलवार को 7389 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण, झारखंड में 42 फीसद ही लक्ष्य पूरा

राज्य में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी सुस्त है। स्थिति यह है कि 15 दिनों में अभी तक महज 55,441 स्वास्थ्य कर्मियों को ही कोरोना के टीके लग पाए हैं। अभी तक लक्ष्य के अनुरूप महज 53 फीसद टीकाकरण हुआ है। इधर, मंगलवार को राज्य के 183 केंद्रों पर 7,389 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। हालांकि लक्ष्य 17,686 का टीकाकरण करना था। इस तरह, लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि महज 42 फीसद रही।

वहीं, मंगलवार को कोवैक्सीन का टीका रांची के एक केंद्र पर 119 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा। अन्य सभी कर्मियों को काेविशील्ड के टीके लगाए गए। धनबाद में मंगलवार को कोवैक्सीन टीका किसी कर्मी को नहीं लगाया जा सका। बता दें कि सोमवार को धनबाद में भी यह टीका लगाने की शुरुआत हुई थी। मंगलवार को भी एक केंद्र पर यह टीका लगना था, लेकिन एक कर्मी को भी यह टीका नहीं लग सका। बता दें कि कोविशील्ड वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट, पुणे द्वारा बनाई गई है, जबकि काेवैक्सीन भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई है। झारखंड को पहली खेप के रूप में कोवैक्‍सीन के 37,720 डोज म‍िले हैं।

chat bot
आपका साथी