Jharkhand: प्राइवेट/सरकारी स्कूल फिर होंगे बंद, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला...

Jharkhand School Closed Coronavirus Lockdown झारखंड सरकार एक बार फिर से प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का विचार कर रही है। देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण को कैसे रोका जाय इसपर विचार-विमर्श चल रहा है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 05:33 PM (IST)
Jharkhand: प्राइवेट/सरकारी स्कूल फिर होंगे बंद, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला...
Jharkhand School Closed, Coronavirus Lockdown: राज्य में स्कूलों को फिर से बंद रखने पर निर्णय हो सकता है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand School Closed, Coronavirus Lockdown देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने झारखंड सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में कोरोना वायरस के फैलाव को कैसे रोका जाय, इसपर विचार-विमर्श चल रहा है। अधिकारियों का फोकस इस बात पर है कि राज्य की आर्थिक गतिविधियां चलती रहे और कोरोना नियंत्रित रहे। अब विभाग में यह चर्चा तेज है कि राज्य में स्कूलों को फिर से बंद रखने पर निर्णय हो सकता है।

एक महीने पहले ही राज्य सरकार ने आठवीं व इससे ऊपर की सभी कक्षाओं को खोलने संबंधित आदेश जारी किया था। हालांकि, उस आदेश में यह भी उल्लेखित था कि बच्चों को स्कूल बुलाने के पहले स्कूल प्रबंधन को बच्चों के अभिभावकों की सहमति लेनी होगी। सिर्फ बोर्ड परीक्षा ही ऑफलाइन करने संबंधित आदेश था। इसके पीछे विभाग ने यह तर्क दिया था कि बोर्ड की परीक्षा केंद्र संचालित है, जिसे ऑनलाइन नहीं लिया जा सकता था।

गौरतलब है कि एक बार फिर देश के महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, केरल, तमिलनाडू व छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने दूसरे राज्यों की भी चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन राज्यों में स्कूलों को बंद किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी