National Unity Day: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

मुख्य सचिव डा. डीके तिवारी ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ यह शपथ लेंगे कि वे सत्य निष्ठा से राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने को समर्पित रहेंगे।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 07:41 PM (IST)
National Unity Day: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
National Unity Day: राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनेगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

रांची, राज्य ब्यूरो। मुख्य सचिव डा. डीके तिवारी ने गुरुवार को मनाई जाने वाली सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस बाबत गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र का हवाला देते हुए विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा है। पत्र के साथ उन्होंने इस मौके पर ली जाने वाली शपथ की प्रति भी भेजी है।

उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष इस दिन के 11 बजे अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ यह शपथ लेंगे कि वे सत्य निष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे। साथ ही देशवासियों के बीच भी यह संदेश फैलाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ-साथ वे संकल्प लेंगे कि देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना हर संभव योगदान देंगे।

chat bot
आपका साथी