जल स्तर बढ़ने से नदी की तेज धारा में फंसे 10 चरवाहे और 50 मवेशी, राहत कार्य में जुटा प्रशासन Chatra News

Jharkhand Chatra News हंटरगंज के डुमरी गांव के पास निरंजना नदी का पानी बढ़ गया है। नदी में बाढ़ आ गई है। बचाव के लिए हजारीबाग के चय गांव से तैराकों को बुलाया जा रहा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 02:23 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 04:59 PM (IST)
जल स्तर बढ़ने से नदी की तेज धारा में फंसे 10 चरवाहे और 50 मवेशी, राहत कार्य में जुटा प्रशासन Chatra News
जल स्तर बढ़ने से नदी की तेज धारा में फंसे 10 चरवाहे और 50 मवेशी, राहत कार्य में जुटा प्रशासन Chatra News

चतरा, जासं। बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद चतरा जिले के हंटरगंज के डुमरी गांव के पास निरंजना नदी का पानी बढ़ गया है। नदी में बाढ़ आ गई है। अचानक आई बाढ़ से पानी की तेज धारा में 10 चरवाहे और करीब 50 मवेशी फंसे हुए हैं। नदी में पानी लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन राहत कार्य में जुट गया है। हजारीबाग के चय गांव से तैराकों को बुलाया जा रहा है।

चतरा उपायुक्त दिव्यांशु झा ने बताया कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। गोताखोरों के अलावा एनडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है। दो से ढाई घंटा में टीम यहां पहुंच जाएगी। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची हुई है। पानी में फंसे लोगों में बेला गांव निवासी कुसर यादव के दो पुत्र अंतु यादव व विक्की यादव तथा सोखा गांव के पांच एवं कोबना गांव के तीन चारवाहों समेत कुल मिलाकर 10 की जान खतरे में है।

निरंजना नदी में फंसे 10 ग्रामीणों में से एक की बहने की सूचना है। गांव वालों ने सोवादाग में रस्सी और ट्यूब के जरिये फंसे हुए तीन लोगों को बाहर कर रहे थे। इसी क्रम में कोबना गांव निवासी मनोज पासवान पानी के तेज बहाव में बह गया। जबकि दो सुरक्षित निकल चुके हैं। दूसरी ओर चौपारण प्रखंड के चय गांव के तैराक वहां पहुंच चुके हैं। अधिक पानी होने के कारण दिक्कतें हो रही हैं।

chat bot
आपका साथी