स्क्रूटनी के बाद बदला मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट; कॉमर्स की स्टेट टॉपर बनी शांभवी-आ‌र्ट्स में रिचा मेहरा सेकेंड टॉपर

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने गुरुवार को मैट्रिक और इंटर के टॉपरों की बदली हुई सूची जारी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 10:47 AM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 10:47 AM (IST)
स्क्रूटनी के बाद बदला मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट; कॉमर्स की स्टेट टॉपर बनी शांभवी-आ‌र्ट्स में रिचा मेहरा सेकेंड टॉपर
स्क्रूटनी के बाद बदला मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट; कॉमर्स की स्टेट टॉपर बनी शांभवी-आ‌र्ट्स में रिचा मेहरा सेकेंड टॉपर

रांची, जागरण संवाददाता। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने गुरुवार को रात के 11:15 बजे मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 के टॉपरों की सूची जारी की। यह सूची उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के बाद जारी की गई है।

टॉपरों की सूची में शामिल कई विद्यार्थियों के अंक बदल गए। पहले से जारी टॉप थ्री की सूची में कॉमर्स व आ‌र्ट्स के टॉपर बदल गए हैं। कॉमर्स में तीसरे स्थान पर रहने वाली शांभवी कुमारी अब स्टेट टॉपर बन गई है। उसे पहले 436 अंक मिले थे, लेकिन स्क्रूटनी के बाद चार अंक बढ़कर 440 हो गए। शांभवी उर्सूलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा है।

इसी तरह कला संकाय की फोर्थ टॉपर रही रिचा मेहरा सेकेंड टॉपर बन गई। इसे पहले 417 अंक मिले थे, स्क्रूटनी के बाद 10 अंक बढ़कर 427 हो गए। रिचा उर्सूलाइन इंटर कॉलेज रंाची की छात्रा है।

स्क्रूटनी के बाद साइंस के फ‌र्स्ट टॉपर रहे दीपक कुमार के भी दो अंक बढ़ गए। पहले इसके 460 अंक थे जो अब 462 हो गए हैं। दीपक सेंट जेवियर्स कॉलेज रांची का छात्र है। इंटर साइंस व मैट्रिक के टॉप थ्री में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

फ‌र्स्ट टॉपर नायाब बनी सेकेंड : जैक ने स्क्रूटनी के बाद जो सूची जारी किया है इसमें 438 अंकों के साथ कॉमर्स के फ‌र्स्ट टॉपर रही नायाब आरजू अब सेकेंड टॉपर बन गई। नायाब उर्सूलाइन, रांची की छात्रा है। इसी तरह 437-437 अंकों के साथ सेकेंड टॉपर रही विशाखा कुमारी व नफीसा समद थर्ड टॉपर बन गई। यह दोनों भी उूर्सलाइन की हैं।

आ‌र्ट्स में 423 अंकों के साथ सेकेंड टॉपर रहे मुकेश कुमार टॉप थ्री से बाहर हो गया। मुकेश एसएस मॉडल प्लस टू हाई स्कूल पतरातू का छात्र है। आ‌र्ट्स के फ‌र्स्ट व थर्ड टॉपर में कोई बदलाव नहीं हुआ।

विद्यालयों के टॉपर भी होंगे सम्मानित : जैक ने वर्ष 2018 व 2017 में मैट्रिक व इंटर में टॉप रहने वाले स्कूलों की भी सूची जारी कर दिया है। वर्ष 2018 में मैट्रिक के रिजल्ट में उत्कृष्ट स्थान इंदिरा गांधी बालिका उवि हजारीबाग तथा इंटर में उर्सूलाइन इंटर कॉलेज रांची रहा। इसी तरह वर्ष 2017 में मैट्रिक में उत्कृष्ट विद्यालय आवासीय उवि नेतरहाट, लातेहार रहा। इंटर में उर्सूलाइन इंटर कॉलेज रांची टॉपर रहा।

स्थापना दिवस पर होंगे सम्मानित : दो सितंबर 2018 को जैक के स्थापना दिवस पर सभी टॉपर्स विद्यार्थी व स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा। मुख्य अतिथि विधानसभाध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव व विशिष्ट अतिथि स्कूली व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह होंगे।

chat bot
आपका साथी