IPS अमिताभ चौधरी का अंतिम संस्कार, आइपीएस एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन भी शामिल

IPS Amitabh Choudhary झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन आइपीएस अमिताभ चौधरी का राजकीय सम्मान के साथ बुधवार शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उधर आइपीएस एसोसिएशन ने भी उन्हें याद किया।

By M EkhlaqueEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 10:07 PM (IST)
IPS अमिताभ चौधरी का अंतिम संस्कार, आइपीएस एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन भी शामिल
IPS Amitabh Choudhary Jharkhand: पूर्व आइपीएस अमिताभ चौधरी का फाइल फोटो।

रांची, राज्य ब्यूरो। IPS Amitabh Choudhary Cremated In Ranchi पूर्व आइपीएस अधिकारी सह झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। हरमू मुक्तिधाम परिसर में ही उन्हें पुलिस के जवानों ने सलामी दी। मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत अमिताभ चौधरी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक-संतप्त परिजन को वियोग सहन करने के लिए शक्ति देने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने दिवंगत अमिताभ चौधरी की पत्नी, पुत्र व पुत्री सहित अन्य परिजन से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। उनके स्वजन व शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की। मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक विरंची नारायण सहित अन्य भारी संख्या में अमिताभ चौधरी के शुभचिंतक मौजूद थे।

आइपीएस एसोसिएशन ने दी अमिताभ चौधरी को श्रद्धांजलि

सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी के निधन पर आइपीएस एसोसिएशन का झारखंड चैप्टर शोक में डूबा है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को आइपीएस एसोसिएशन ने रांची के जैप वन परिसर स्थित खुकरी कुटीर परिसर में शोक सभा का आयोजन किया था। इस मौके पर उनके कई सहकर्मी उनके साथ बिताए पल को याद कर भावुक हो उठे और इसे एक-दूसरे से साझा भी किया। वर्ष 1985 बैच के आइपीएस रहे अमिताभ चौधरी के बैचमेट सेवानिवृत्त पूर्व डीजी बीबी प्रधान ने अमिताभ चौधरी के साथ बिताए पलों को जीवंत किया। एसोसिएशन ने शोक सभा में यह निर्णय लिया कि पुलिस पदाधिकारी एवं कुशल खेल प्रशासक के रूप में उनके माध्यम से किए गए कार्यों को शब्दों में पिरोकर श्रद्धांजलि स्वरूप उनके आवास में पहुंचाया जाएगा।

शोक सभा में झारखंड के अधिकारी रहे मौजूद

सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी आरआर प्रसाद, राजीव कुमार, बीबी प्रधान, पीआरके नायडू, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, हेमंत टोप्पो, उमेश कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, मदन मोहन लाल, मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह के अलावा डीजीपी नीरज सिन्हा, डीजी अजय कुमार सिंह, अनिल पाल्टा, अनुराग गुप्ता, एडीजी प्रशांत सिंह, आरके मल्लिक, मुरारी लाल मीणा, आइजी मानवाधिकार अखिलेश कुमार झा, आइजी अभियान अमोल वीनुकांत होमकर, आइजी प्रोविजन प्रभात कुमार, आइजी रांची पंकज कंबोज, असीम विक्रांत मिंज, डीआइजी कार्मिक ए. विजयालक्ष्मी, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, अनूप बिरथरे, सुनिल भास्कर, अनीष गुप्ता, तमिल वाणन, दीपक कुमार सिन्हा, शम्स तबरेज, एसपी वाइएस रमेश, सुरेंद्र कुमार झा, धनंजय कुमार सिंह, नौशाद आलम अंसारी, अखिलेश बी. बरियार, अंशुमन कुमार, प्रशांत आनंद, कर्नल केए खान आदि।

chat bot
आपका साथी