Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हटिया से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन कल से होगा सामान्य

Indian Railways News यात्रीगण कृपया ध्यान दें हटिया से खुलने वाली ट्रेनों का कल से सामान्य परिचालन होगा। आपको बता दें कि रांची रेल मंडल में नान इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है इस कारण डेढ़ दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है जो कल से सामान्य हो जाएगा।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Apr 2022 10:09 AM (IST) Updated:Fri, 15 Apr 2022 10:13 AM (IST)
Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हटिया से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन कल से होगा सामान्य
Indian Railways News: हटिया से खुलने वाली ट्रेनों का कल से होगा सामान्य परिचालन

रांची, जासं। Indian Railways News पिछले पांच दिनों से रांची रेल मंडल में नान इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है, इस कारण डेढ़ दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। इस दौरान दो ट्रेनों को रद भी करना पड़ा। कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है। लेकिन शनिवार से सामान्य हो जाएगी। ट्रेनों का परिचालन भी सामान्य हो जाएगा। हटिया से खुलने वाली कई ट्रेनें रांची स्टेशन से ही खुल रही थी। इस कारण यात्रियों को रांची स्टेशन पर ही ट्रेन पकड़ना पड़ रहा था या फिर कैंसिल करना पड़ रहा था।

आपको बता दें कि हटिया-बंडामुंडा रेलखंड के दोहरीकरण के अंतर्गत हटिया यार्ड के अपग्रेडेशन के लिए 11 से 15 अप्रैल तक नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 11 से 15 अप्रैल तक रद है।

इन ट्रेनों को किया गया है शार्ट टर्मिनेट ट्रेन संख्या 15028: गोरखपुर -हटिया मौर्य एक्सप्रेस 10 से 14 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही आ रही है। यह ट्रेन रांची व हटिया के बीच रद है। ट्रेन संख्या 18623: इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 10 से 14 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही आ रही थी। यह ट्रेन रांची व हटिया के बीच रद थी। ट्रेन संख्या 18615: हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस 10 से 14 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही थी। यह ट्रेन रांची तथा हटिया के बीच रद रहेगी। ट्रेन संख्या 18625: पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही आएगी। यह ट्रेन रांची व हटिया के बीच रद है। ट्रेन संख्या 18621: पटना-हटिया एक्सप्रेस 10 एवं 13 अप्रैल को हटिया के स्थान पर रांची तक आ रही थी। यह ट्रेन रांची तथा हटिया के बीच रद थी। ट्रेन संख्या 08150: राउरकेला-हटिया पैसेंजर स्पेशल 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर बालसिरिंग तक ही आ रही है। यह ट्रेन बालसिरिंग व हटिया के बीच रद है। ट्रेन संख्या 03503: बद्र्धमान-हटिया पैसेंजर स्पेशल 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर रांची तक ही आ रही है। यह ट्रेन रांची व हटिया के बीच रद है। ट्रेन संख्या 08195: टाटानगर-हटिया पैसेंजर स्पेशल 11 से 15 अप्रैल तक हटिया के स्थान पर नामकुम तक ही आ रही है। यह ट्रेन नामकुम व हटिया के बीच रद है।

chat bot
आपका साथी