Independence Day: स्‍वतंत्रता दिवस के मुख्‍य समारोह का मोरहाबादी में फुल ड्रेस रिहर्सल, रांची डीसी ने किया निरीक्षण

Independence Day परेड निरीक्षण के बाद उपायुक्‍त छवि रंजन ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 01:24 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 01:44 PM (IST)
Independence Day: स्‍वतंत्रता दिवस के मुख्‍य समारोह का मोरहाबादी में फुल ड्रेस रिहर्सल, रांची डीसी ने किया निरीक्षण
Independence Day: स्‍वतंत्रता दिवस के मुख्‍य समारोह का मोरहाबादी में फुल ड्रेस रिहर्सल, रांची डीसी ने किया निरीक्षण

रांची, जासं। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्‍त को होने वाले स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। रांची के उपायुक्‍त छवि रंजन ने फुल ड्रेस रिहर्सल का मुआयना किया। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान 15 अगस्त को किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को दोहराया गया एवं परेड पार्टियों से मार्च पास्ट सलामी ली गई। परेड के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन, रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र झा मौजूद थे।

पदाधिकारियों ने सभी परेड पार्टियों के प्रदर्शन का मुआयना किया। इस दौरान परेड के बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। परेड निरीक्षण के बाद उपायुक्‍त छवि रंजन ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

बता दें कि रांची में 15 अगस्‍त को मोरहाबादी मैदान में सुबह 9 बजे स्‍वतंत्रता दिवस का मुख्‍य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री राष्ट्रध्वज फहराएंगे। गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्‍य में सीमित व्यक्तियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है।

कोरोना वाॅरियर्स को विशेष आमंत्रण

उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कोविड संक्रमण के बीच मनाया जा रहा है। समारोह में कोराेना वाॅरियर्स, डाॅक्टर्स, पुलिसकर्मी, हेल्थवर्कर्स और जिन्होंने कोरोना को मात दी है, उन्हें विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। डीसी ने बताया कि इस बार समारोह के लिए किसी भी तरह का पास इश्यू नहीं किया जा रहा है। उन्‍होंने आमजनों से कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर शारीरिक दूरी के अनुपालन की अपील करते हुए कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री का भाषण झार गांव टीवी या यूट्यूब चैनल पर देखें, मोरहाबादी मैदान में एकत्रित न हों।

chat bot
आपका साथी