झारखंड सरकार 956 पदों पर करने जा रही बहाली, 15 जनवरी से कीज‍िए नौकरी के ल‍िए अप्‍लाई

Job Vacancy Jharkhand झारखंड में बहाली की प्रक्र‍िया शुरू हो गई है। झारखंड सरकार बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरी देने जा रही है। इसके ल‍िए कई व‍िभागों की ओर से नौकरी का व‍िज्ञापन भी न‍िकाल द‍िया गया है। इसके ल‍िए आप चाहे तो क‍िस्‍मत आजमा सकते हैं।

By M EkhlaqueEdited By: Publish:Thu, 23 Dec 2021 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 03:03 PM (IST)
झारखंड सरकार 956 पदों पर करने जा रही बहाली, 15 जनवरी से कीज‍िए नौकरी के ल‍िए अप्‍लाई
Job Vacancy Jharkhand : झारखंड में विभिन्न विभागों में 956 विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू।

रांची, राज्य ब्यूरो। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 956 विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया दोबारा शुरू की है। विभिन्न विभागों की अनुशंसा पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, कनीय सचिवालय सहायक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और प्‍लान‍िंंग असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जानेवाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा, 2021 की सूचना जारी कर दी।

इन पदों पर होगी बहाली

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384, कनीय सचिवालय सहायक के 322, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 पद और प्‍लान‍िंंग असिस्टेंट के पांच पदों के लिए नियुक्ति होगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन अगले साल 15 जनवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 मध्य रात्रि तक भरे जाएंगे। वहीं 16 फरवरी 2022 की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होंगे। आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए 18 फरवरी 2022 की मध्य रात्रि तक ल‍िंंक उपलब्ध रहेगा। बता दें कि यह परीक्षा पूर्व में भी आयोजित की गई थी, लेकिन बाद में नियुक्ति नियमावली में संशोधन के कारण इस विज्ञापन को ही रद कर दिया गया था।

पूर्व में आवेदन देनेवालों को भी भरना होगा फार्म, नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2019 में शामिल वैसे अभ्यर्थी जो इस विज्ञापन की शर्तों जैसे शैक्षणिक योग्यता, निर्धारित आयु सीमा तथा अन्य अर्हताओं को पूरा करते हैं वे भी आवेदन देने के पात्र होंगे। ऐसे अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन देना होगा। हालांकि उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। उन्हें नए आवेदन पत्र में पूर्व समर्पित आवेदन का निबंधन संख्या एवं जन्मतिथि दर्ज करना आवश्यक होगा। नए आवेदन पत्र में पूर्व में शामिल आवेदन का निबंधन संख्या एवं जन्म तिथि दर्ज नहीं करने पर परीक्षा शुल्क से छूट नहीं मिलेगा।

झारखंड से मैट्रिक व इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य

इस परीक्षा में शामिल होनेवाले अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को झारखंड के स्कूलों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। साथ ही अभ्यर्थियों को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य होगा। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के मामले में झारखंड से मैट्रिक व इंटरमीडिएट करने का प्रविधान शिथिल रहेगा।

chat bot
आपका साथी