शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, दवा की खुराक घटी

फेफड़े में संक्रमण के अलावा सभी जांच रिपोर्ट सामान्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 01:07 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 01:07 AM (IST)
शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, दवा की खुराक घटी
शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, दवा की खुराक घटी

राज्य ब्यूरो, रांची : चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, वे पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। उनकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने एंटीबायोटिक दवा की खुराक को थोड़ा कम कर दिया है। हालांकि उन्हें अभी भी एकमो (एक्स्ट्रा कार्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजनेशन) सपोर्ट पर रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार, एक सप्ताह तक दवा के माध्यम से ही उनके फेफड़े को ठीक करने का प्रयास किया जाएगा। एकमो सपोर्ट के माध्यम से फेफड़े को आराम दिया जा रहा है।

मंत्री की बुधवार को भी कई जांच हुई। इसमें फेफड़े में संक्रमण के अलावा अन्य सभी रिपोर्ट सामान्य आई। उनका हार्ट बीट और रक्तचाप भी पूरी तरह सामान्य है। चेन्नई में मंत्री के साथ गए उनके बेटे अखिलेश महतो के अनुसार, मंत्री पूरी तरह होश में हैं और कुछ पूछने पर रिस्पांस भी दे रहे हैं। चिकित्सकों ने दिन में मंत्री से उनकी मुलाकात भी कराई थी। बता दें कि मंत्री को सोमवार को रांची के मेडिका अस्पताल से एयर एबुलेंस के जरिए चेन्नई ले जाया गया था। इसके बाद उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार होने लगा। इससे पहले मंत्री के फेफड़े के ट्रांसप्लांट होने की बात आ रही थी। हालांकि चेन्नई के चिकित्सकों ने रांची में ही कह दिया था कि ट्रांसप्लांट अंतिम विकल्प होगा। एमजीएम, चेन्नई के फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डा. बालाकृष्णन के नेतृत्व में डा. अपार जिदल, डा. मुरली कृष्णन व अन्य चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी