हवलदार की ब्रेन हेमरेज से मौत, ग्रामीण एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

रांची जिला बल के एसआइटी में तैनात हवलदार पुरुषोत्तम सरदार की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:33 PM (IST)
हवलदार की ब्रेन हेमरेज से मौत, ग्रामीण एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि
हवलदार की ब्रेन हेमरेज से मौत, ग्रामीण एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, रांची :

रांची जिला बल के एसआइटी में तैनात हवलदार पुरुषोत्तम सरदार की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। पुलिस लाइन में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुरुषोत्तम सरदार का ब्लड प्रेशर बढ़ने से अचानक तबीयत खराब हुई और अस्पताल जब तक ले जाया गया, उनकी मौत गई। हवलदार पुरुषोत्तम सरदार ने कई महत्वपूर्ण कांडों का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई थी। पुरुषोत्तम के परिजनों को पुलिस ने सांत्वना दी और उनसे कहा कि किसी भी मदद की जरूरत पड़े तो पुलिस विभाग उनके साथ खड़ा है।

chat bot
आपका साथी