शादी के सीजन में हेयर एसेसरीज बने दुल्हन की पसंद

दुल्हनों को भा रही है हेयर एसेसरीज, गजरों का भी बढ़ा है चलन।

By Edited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 12:28 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 12:30 PM (IST)
शादी के सीजन में हेयर एसेसरीज बने दुल्हन की पसंद
शादी के सीजन में हेयर एसेसरीज बने दुल्हन की पसंद
जागरण संवाददाता, राची : बालों से लड़कियों की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है। इसलिए लड़किया हमेशा अच्छी हेयरस्टाइल पर भी ध्यान देती हैं। और बात किसी पार्टी या शादी की हो तो बालों की सजावट पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। शादी सीजन को देखते हुए आजकल ऐसी एसेसरीज बाजार में मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से बालों का लुक काफी टंऊेडी और स्टाइलिश हो जाएगा, दुल्हनों को भी यह पसंद आ रहा है। मार्केट में बहुत सारी फैंसी और लाइट एसेसरीज मिलती हैं जिसे अपने लहंगे अथवा साड़ी के हिसाब से पहन सकते हैं। बालों पर हेयर एसेसरी लगाने से बालों का लुक और अट्रैक्टिव लगता है। क्या-क्या है बाजार में खास : बरेट भी बालों को सजाने के लिए प्रयोग किया जाता है यह एक तरह की लकड़ी और प्लास्टिक का टुकड़ा होता है जो बालो को बाधने के साथ-साथ उसे एक स्टाईलिश लुक भी प्रदान करता हैं। यह हर तरह के बालों के साथ अच्छे से सूट कर जाते है अगर बाल छोटे है तो भी इसका प्रयोग कर सकती हैं। बरेट को अपनी पसंद के किसी भी डिजाइन में ले सकती हैं। यह हर डिजाइन में अच्छी लगती हैं। ब्रोच : इस तहर की एसेसरीज का प्रयोग ज्यादातर किसी खास मौके के लिए किया जाता हैं। देखने वाले को यह एक आभूषण की ही तरह लगेगा। बॉबी पिन : बॉबी पिन की जब भी बात आती है तो लोग एक सरल से डिजाइन के बारे में सोचने लगते है लेकिन आजकल मार्केट में बॉबी पिन भी कई तरह के डिजाइन में मौजूद हैं जो दिखने में बहुत ही सुन्दर लगती हैं। चाहें तो अलग-अलग रंग की बॉबी पिंस का भी प्रयोग कर सकती हैं। फूल : फूल महिलाओं के सबसे अच्छे दोस्त माने जाते हैं इतना ही नहीं इनका फैशन भी कभी नहीं जाता है। हाई प्रोफाइल शादिया हो या कोई और खास अवसर हर जगह लड़किया अपने बालों को सजाने के लिए फूलों का ही प्रयोग करती हैं। कई बार लोग चमेली वा गुलाब के फूलों का प्रयोग करते हैं तो कई बार अन्य फूलों के द्वारा भी बालों को सुंदर बनाया जाता है। लॉन्ग हेयर एक्सटेंशन : लॉन्ग हेयर एक्सटेंशन एक बहुत ही सुंदर और रगं बिरंगा आभूषण है। इसे बालों पर जोड़ कर अपने बालों को एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। अगर बाल लंबे है तो यह बालो पर बहुत अच्छा लगेगा इसके अलावा चाहे तो एक साथ दो अलग-अलग रंगो का भी प्रयोग कर सकती हैं। यह हर तरह से बालों को स्टाइलिश लुक देगा। क्या कहते हैं विक्त्रेता : श्फैंसी हेयर एसेसरीज का दौर उफान पर है, आजकल लड़किया अपने ड्रेसेज से मैचिंग हेयर एक्सेसरीज खरीद रही हैं। दुल्हन भी इन्हे खासा पसंद कर रही हैं, स्टोन जड़े हुए ब्रोच व हेयर क्लिप तक का बाजार उछाल पर है। हमारे पास जूड़ा, क्लचर से लेकर फैंसी डिजाइन के क्लिप्स एवं ब्रोच और सभी प्रकार के एसेसरीज उपलब्ध हैं। लोग हमारे यहा सभी प्रकार के हेयर एसेसरीज अपने पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं.।श् आर्यन कुमार, हेयर एसेसरी स्टोर संचालक क्या कहती हैं युवतिया : बाजार में इतने सारे ऑप्शस पाकर हम अच्छे ड्रेसेज से मैचिंग हेयर एसेसरीज पहन सकते हैं। मेरी शादी होने वाली है और इसलिए मैंने हर चीज की खरीदारी की है। श् - अदिती, छात्रा बालो के अच्छे दिखने के लिए जो भी एसेसरीज मुझे चाहिए होती हैं, मैं राची के बाजार से प्राप्त कर लेती हूं। अगर नहीं मिला तो ऑनलाइन शॉपिंग कर होम डिलीवर करवा लेती हूं।श् - अल्पना, छात्रा
chat bot
आपका साथी