Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस महीने के अंत तक दौड़ने लगेंगी 47 ट्रेनें; किराया भी होगा कम

IRCTC Indian Railway News मार्च के अंत में रांची रेल जोन से दौड़ने के लिए 47 ट्रेनें तैयार हैं। दो चरणों में ट्रेनों को चलाने का खाका तैयार हुआ है। ये ट्रेनें स्पेशल नहीं बल्कि नियमित बनकर चलेंगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 01:58 PM (IST) Updated:Mon, 08 Mar 2021 02:11 PM (IST)
Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस महीने के अंत तक दौड़ने लगेंगी 47 ट्रेनें; किराया भी होगा कम
IRCTC Indian Railway News ये ट्रेनें स्पेशल नहीं बल्कि नियमित बनकर चलेंगी।

रांची, [मुजतबा हैदर रिजवी]। IRCTC Indian Railway News दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने की तरफ कदम बढ़ा रहा है। जोन में अप्रैल की शुरुआत तक दो चरणों में 47 नियमित ट्रेनों को दौड़ाने का खाका तैयार हुआ है। यह ट्रेनें दो चरणों में चलाई जाएंगी। पहले चरण में 29 ट्रेनें चलाने की बात कही जा रही है। दूसरे चरण में 18 ट्रेनें चलेंगी। पहले चरण में चलने के लिए प्रस्तावित 29 ट्रेनों की बोगियां और इंजन तैयार कर लिए गए हैं। रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया गया है। रेलवे बोर्ड से जैसे-जैसे हरी झंडी मिलती जाएगी, ट्रेनों को चलाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। अब रेलवे बोर्ड के आदेश से धीरे-धीरे परिचालन सामान्य किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व जोन में कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं। दक्षिण पूर्व जोन में अभी 43 ट्रेनें दौड़ रही हैं। जल्द ही 47 और ट्रेनों को चलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। रेलवे के मैकेनिकल विभाग को 47 ट्रेनों को तैयार करने का निर्देश दिया गया है। पहले चरण में 29 ट्रेनें तैयार कर ली गई हैं। दूसरे चरण के लिए 18 ट्रेन तैयार करने का निर्देश है। इसके बाद दक्षिण पूर्व जोन का मैकेनिकल विभाग इन 18 ट्रेनों के इंजन और बोगियों को तैयार करने में जुट गया है।

सीपीटीएम ने लिया तैयारी का जायजा

इसे लेकर कुछ दिनों पहले दक्षिण पूर्व रेलवे के हेड क्वार्टर गार्डन रीच में चीफ पैसेंजर ट्रैफिक मैनेजर (सीपीटीएम) और प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर ने एक मीटिंग कर ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने की तैयारी का जायजा लिया। इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर मोहम्मद असद आलम ने जानकारी दी कि दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जोन में दूसरे चरण के लिए जिन 29 ट्रेनों की सूची तैयार की है, उनका इंजन और बोगियां तैयार कर दी गई हैं।

रांची व हटिया की 13 और टाटा की ट्रेनें

दक्षिण पूर्व जोन से चलने वाली इन ट्रेनों में 13 ट्रेनें रांची और हटिया की हैं। इनमें 8 ट्रेनें रांची रेलवे स्टेशन से और 5 ट्रेनें हटिया रेलवे स्टेशन से चलेंगी। पहले चरण में हटिया और रांची से पांच-पांच ट्रेनें चलाने की योजना है। जबकि दूसरे चरण में रांची की तीन ट्रेन चलाई जाएगी। जबकि चार ट्रेनें टाटानगर रेलवे स्टेशन से दौड़ेंगी। टाटानगर रेलवे स्टेशन से पहले चरण में 2 और दूसरे चरण में 2 ट्रेन दौड़ाने की योजना है।

स्पेशल नहीं नियमित तौर पर चलेंगी यह ट्रेनें, कोच तैयार

यह 47 ट्रेनें स्पेशल नहीं बल्कि नियमित ट्रेन के तौर पर चलाई जाएंगी। इनमें से टाटा यशवंतपुर और रांची हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों को भी स्पेशल श्रेणी से हटाकर नियमित ट्रेन की श्रेणी में चलाया जाएगा। अभी यह तीन ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के तौर पर चल रही हैं।

सामान्य होगा ट्रेनों का किराया

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों का किराया अधिक रखा गया है। लेकिन नियमित ट्रेनें दौड़ने लगेंगी तो इनमें वही किराया लगेगा जो पहले था। यानी किराया सामान्य कर दिया जाएगा।

पहला चरण

ट्रेन नंबर 12262, 12261 दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल 19 कोच

ट्रेन नंबर 12817 12858 हटिया आनंद विहार झारखंड एसजे एक्सप्रेस 22 कोच

ट्रेन नंबर 12873, 12874 हटिया आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 22 कोच

ट्रेन नंबर 12825, 12826 रांची नई दिल्ली झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 16 कोच

ट्रेन नंबर 12847, 12848 हावड़ा दीघा सुपर फास्ट 10 कोच

ट्रेन नंबर 12876, 12869 हावड़ा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल,  22 कोच

ट्रेन नंबर 22853 शालीमार विशाखापट्टनम एसएफ एक्सप्रेस 22 कोच

ट्रेन नंबर 12871 इस्पात एक्सप्रेस 21 कोच

ट्रेन नंबर 22837 धरती आबा एक्सप्रेस हटिया एर्नाकुलम  16 कोच

ट्रेन नंबर 18637 हटिया बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस 19 कोच

ट्रेन नंबर 20828 संतरागाछी जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस विस्कोज

ट्रेन नंबर 22841 संतरागाछी चेन्नई सेंट्रल अंत्योदय एक्सप्रेस 18 कोच

ट्रेन नंबर 22857 संतरागाछी आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस 18 कोच

ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा शिरडी साईं नगर एक्सप्रेस 18 कोच

ट्रेन नंबर 18628 रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 कोच

ट्रेन नंबर 22897 हावड़ा दीघा कंदारी एक्सप्रेस 17 कोच

ट्रेन नंबर 107 शालीमार भांजपुर एक्सप्रेस  आठ कोच

ट्रेन नंबर 18103 टाटा अमृतसर एक्सप्रेस 23 कोच

ट्रेन नंबर 18101 टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस 9 कोच

ट्रेन नंबर 18611 रांची मंडुवाडीह एक्सप्रेस 13 कोच

ट्रेन नंबर 18631 रांची अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 16 कोच

ट्रेन नंबर 12841 हावड़ा चेन्नई एमजीआर कोरोमंडल एक्सप्रेस 24 कोच

ट्रेन नंबर 22817 हावड़ा मैसूर वीकली एक्सप्रेस 23 कोच

ट्रेन नंबर 22849 शालीमार सिकंदराबाद एसएफ एक्सप्रेस 22 कोच

ट्रेन नंबर 12885 शालीमार भोजोडीह एक्सप्रेस 10 कोच

ट्रेन नंबर 18047 हावड़ा वास्कोडिगामा अमरावती एक्सप्रेस 21 कोच

ट्रेन नंबर 18645 हावड़ा हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 23 कोच

ट्रेन नंबर 18635 रांची सासाराम एक्सप्रेस 17 कोच

ट्रेन नंबर 18622 हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 16 कोच

द्वितीय चरण

ट्रेन नंबर 18005 कोरापुट समलेश्वरी एक्सप्रेस हावड़ा जगदलपुर 24 कोच

ट्रेन नंबर 18009 संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस 22 कोच

ट्रेन नंबर 22825 शालीमार चेन्नई एक्सप्रेस 23 कोच

ट्रेन नंबर 22830 शालीमार भुज एक्सप्रेस 23 कोच

ट्रेन नंबर 22851 संतरागाछी मंगलुरू विवेक एक्सप्रेस  23 कोच

ट्रेन नंबर 18030 शालीमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ‌24 कोच

ट्रेन नंबर 28181 टाटा कटिहार लिंक एक्सप्रेस 18 कोच

ट्रेन नंबर 18603 रांची भागलपुर एक्सप्रेस 13 कोच

ट्रेन नंबर 18613 रांची चोपन एक्सप्रेस 12 कोच

ट्रेन नंबर 18106 राउरकेला जगदलपुर एक्सप्रेस 11 कोच

ट्रेन नंबर 18639 रांची आरा एक्सप्रेस  14 कोच

ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला गुनोपुर राजरानी एक्सप्रेस  16 कोच

ट्रेन नंबर 18111 टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस 20 कोच

ट्रेन नंबर 20889 हावड़ा तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस 19 कोच

ट्रेन नंबर 22887 हावड़ा यशवंतपुर एक्सप्रेस 19 कोच

ट्रेन नंबर 22831 हावड़ा श्री सत्य साईं प्रशांति नीलायम सुपरफास्ट‌ 23 कोच

ट्रेन नंबर 22855 संतरागाछी तिरुपति एक्सप्रेस 23 कोच

'रेलवे बोर्ड ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने की तैयारी में जोर शोर से जुटा है। जल्द ही नियमित ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसकी कवायद चल रही है।' -एस घोष, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, दक्षिण पूर्व रेलवे।

chat bot
आपका साथी