Garhwa Coronavirus News: गढ़वा में ट्रूनेट जांच में 4 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, अब तक 584 मरीज

Garhwa Coronavirus News सीएस ने बताया कि विगत चार दिनों से रिम्स रांची में आरटीपीसीआर मशीन से जांच के लिए जिले से भेजे गए स्वाब सैपल की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 08:36 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 08:39 AM (IST)
Garhwa Coronavirus News: गढ़वा में ट्रूनेट जांच में 4 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, अब तक 584 मरीज
Garhwa Coronavirus News: गढ़वा में ट्रूनेट जांच में 4 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, अब तक 584 मरीज

गढ़वा, जासं। Garhwa Coronavirus News गढ़वा जिले में रविवार को 4 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने बताया कि इनमें भंडरिया व श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र में एक-एक तथा मेराल में दो संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि जिले में सदर अस्पताल तथा श्रीबंशीधर नगर  अनुमंडलीय अस्पताल स्थित ट्रूनेट लैब में 21 लोगों की सैपलिंग कर जांच की गई, जिसमें उक्त चार लोगों को संक्रमित पाया गया।

चारों नए संक्रमितों को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सीएस ने बताया कि विगत चार दिनों से रिम्स रांची में आरटीपीसीआर मशीन से जांच के लिए जिले से भेजे गए स्वाब सैपल की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। वहीं एंटीजेन किट भी फिलवक्त उपलब्ध नहीं है। जिले में ट्रूनेट लैब से ही कोविड 19 जांच चल रही है।

उन्होंने बताया कि कोविड अस्पतालों में इलाजंरत 25 मरीजों का रिसैंपलिंग की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर रविवार की देर शाम उन्हें छुट्टी दे दी गई। साथ ही उक्त लोगों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। बताते चलें कि जिले में अब तक 584 संक्रमित मिले हैं। इनमें 457 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि 123 संक्रमितों का इलाज जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी