मगध कोल परियोजना में सुजीत सिन्‍हा गिरोह की धमक, बिना अनुमति काम करने पर चेताया Chatra News

Magadh Coal Project Chatra News सुजीत सिन्‍हा गिरोह ने चतरा के मगध कोल परियोजना में पोस्टर चिपकाकर सीसीएल प्रबंधन और कोल ट्रांसपोर्टरों की धमकी दी है। कहा है कि तेतरियाखाड़ झांकी है मगध व आम्रपाली अभी बाकी है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 02:31 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 02:34 PM (IST)
मगध कोल परियोजना में सुजीत सिन्‍हा गिरोह की धमक, बिना अनुमति काम करने पर चेताया Chatra News
सुजीत सिन्‍हा गिरोह द्वारा चिपकाया गया पोस्‍टर।

टंडवा (चतरा), जासं। लातेहार के तेतरियाखाड़ में हुई आपराधिक घटना को महज चौबीस घंटा ही बीता था कि सुजीत सिन्हा का आतंक सीसीएल के मगध कोल परियोजना में आ पहुंचा। मगध कोल परियोजना क्षेत्र में सुजीत सिन्‍हा गिरोह ने पोस्टर चिपका कर सबको सकते में डाल दिया है। सीसीएल प्रबंधन से लेकर कोल ट्रांसपोर्टर और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। बालूमाथ के तेतरियाखाड़ कोलयरी में शुक्रवार की रात सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों ने खूब आतंक मचाया था।

चार वाहनों को जला दिया और चार को गोली मार कर जख्मी कर दिया था। इस घटना के दूसरे दिन गिरोह के कथित सदस्य प्रदीप गंझू ने मगध कोल परियोजना क्षेत्र के आरा गांव में पोस्टर चिपकाते हुए खनन कंपनियों, डीओ होल्डर, कोयला ढुलाई में लगे ट्रांसपोर्टरों को कार्य बंद रखने की चेतावनी दी है। कार्य शुरू करने के लिए सुजीत सिन्हा की सहमति लेने अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहने के लिए कहा गया है।

पोस्टर में यह भी कहा गया है कि तेतरियाखांड झांकी था, मगध-आम्रपाली बाकी है। आरा गांव बालूमाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत है। सीसीएल का मगध कोल परियोजना चतरा एवं लातेहार जिला के सीमा क्षेत्र में अवस्थित है। चतरा पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा ने बताया कि जहां पर पोस्टर चिपकाया गया है, वह क्षेत्र लातेहार जिला में है। फिर भी चतरा जिला पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है।

chat bot
आपका साथी