धोखाधड़ी के मामले में गढ़वा के एसपी ने हाई कोर्ट से बिना शर्त मांगी माफी

Jharkhand high court. धोखाधड़ी के मामले में गढ़वा एसपी ने हाई कोर्ट से बिना शर्त माफी मांग ली है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 02:37 PM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 02:37 PM (IST)
धोखाधड़ी के मामले में गढ़वा के एसपी ने हाई कोर्ट से बिना शर्त मांगी माफी
धोखाधड़ी के मामले में गढ़वा के एसपी ने हाई कोर्ट से बिना शर्त मांगी माफी
रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड हाई कोर्ट में धोखाधड़ी के मामले में गढ़वा एसपी शिवानी तिवारी ने शुक्रवार को बिना शर्त माफी मांग ली, जिसे जस्टिस आर मुखोपाध्याय की कोर्ट ने स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का निर्देश दिया।

दरअसल, मोहम्मद सलाउद्दीन ने करीब तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिसिया कार्रवाई नहीं करने पर हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी।

सुनवाई के दौरान उनकी ओर से बताया गया कि प्राथमिकी में कोर्ट के आदेश को ही पार्ट बना दिया गया है। जिस पर अदालत ने काफी नाराजगी जताई थी और गढ़वा एसपी व सदर थाना प्रभारी को तलब किया था। 

chat bot
आपका साथी