झारखंड में टीएसपीसी के चार उग्रवादी हथियार सहित गिरफ्तार

रांची के खलारी से टीएसपीसी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 06:06 PM (IST)
झारखंड में टीएसपीसी के चार उग्रवादी हथियार सहित गिरफ्तार
झारखंड में टीएसपीसी के चार उग्रवादी हथियार सहित गिरफ्तार

रांची, जेएनएन। झारखंड में रांची-लातेहार पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर रांची के खलारी से तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन एसएलआर, एक एके 47, एक राइफल, एक यूबीजीएल व 1800 राउंड गोलियां, नक्सली साहित्य व डायरी बरामद की गई हैं।

इनकी गिरफ्तारी में खलारी डीएसपी पीके सिंह की अहम भूमिका रही। अंकित, अविनाश और विनोद कुमार महतो की गिरफ्तारी चान्हो थाना क्षेत्र से की गई, जबकि जगदीश गंझू उर्फ गौतम जी की गिरफ्तारी बालूमाथ थाना क्षेत्र से की गई है। रंगदारी-लेवी वसूली के चक्कर में इनकी गिरफ्तारी हुई है। लेवी देने के नाम पर पुलिस ने ट्रैप किया। बताया जाता है कि कोयला कारोबारी इनके निशाने पर थे। इन्होंने खलारी के एक कोयला कारोबारी से 50 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। दो कोयला कारोबारियों से पांच एवं 10 लाख की वसूली कर चुके थे। इनका खलारी, लातेहार, पलामू,थोड़ा रामगढ़ इनका मुख्य कार्यक्षेत्र था। 

chat bot
आपका साथी