पूर्व सांसद लालू उरांव की बेटी राजद में शामिल Political Updates

Jharkhand. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने स्मिता लकड़ा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी ने उन्हें महासचिव मनोनीत किया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 10:11 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 07:48 AM (IST)
पूर्व सांसद लालू उरांव की बेटी राजद में शामिल Political Updates
पूर्व सांसद लालू उरांव की बेटी राजद में शामिल Political Updates

रांची, राज्य ब्यूरो। पूर्व सांसद लालू उरांव की पुत्री स्मिता लकड़ा शनिवार को राजद में शामिल हो गईं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी ने उन्हें महासचिव मनोनीत किया है। इस अवसर पर स्मिता ने कहा कि वे पार्टी की अपेक्षा पर खरा उतरेंगी। वे अपने पिता के सपने को पूरा करने का भी काम करेंगी।

जदयू की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 11 को

जदयू की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 11 फरवरी को प्रदेश कार्यालय में होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी रामसेवक सिंह, सह प्रभारी अरुण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू आदि शिरकत करेंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी की सभी सीटों पर हार की समीक्षा की जाएगी तथा आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

झाविमो ने विधानसभा को दी प्रदीप यादव के निष्कासन की सूचना

झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने प्रदीप यादव को विधायक दल के नेता पद से हटाने तथा पार्टी से निष्कासन की सूचना विधानसभा को दे दी है। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी ने सूचना भेजी है। विधानसभा द्वारा इसपर आगे की जाने वाली कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता।

chat bot
आपका साथी