Weather Alert: झारखंड में लू से 5 मौतें, स्कूल में बच्चे बेहोश होकर गिरे Ranchi News

पाकुड़ में तेज गर्मी के कारण मध्य विद्यालय हरिणडांगा में कक्षा सात के छात्र समीर अंसारी व छात्रा हमीदा खातून तथा मध्य विद्यालय गंधाईपुर में कक्षा चार के दो छात्राएं बेहोश हो गईं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 02:03 PM (IST)
Weather Alert: झारखंड में लू से 5 मौतें, स्कूल में बच्चे बेहोश होकर गिरे Ranchi News
Weather Alert: झारखंड में लू से 5 मौतें, स्कूल में बच्चे बेहोश होकर गिरे Ranchi News

रांची, जेएनएन। गर्मी और हीट वेव से प्रदेश में लोग परेशान हैं। लू लगने से सोमवार को पलामू में तीन व कोडरमा में एक की मौत हो गई। वहीं दुमका में भी एक की मौत हुई है। भीषण गर्मी और लू से पाकुड़ स्थित उत्क्रमित मध्य गंधाईपुर में तीन तथा मध्य विद्यालय हरिणडांगा में दो बच्चे क्लास में ही बेहोश होकर गिर पड़े।

पलामू में लू से मरने वालों में नावाबाजार प्रखंड क्षेत्र के रबदा गांव निवासी 50 वर्षीय भोला प्रजापति शामिल हैं।

हुसैनाबाद के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने दो अज्ञात वृद्धों का शव बरामद किया है। पुलिस ने दोनों की मौत लू से होने की आशंका जताई है। कोडरमा के सतगावां प्रखंड में सोमवार को राउतडीह निवासी शिवालक राम (65) की मौत हो गई। दुमका पुलिस ने चतरा व कोलुआ गांव के बीच सड़क किनारे पेड़ के नीचे से सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया। युवक की मौत लू से हुई है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

उधर, पाकुड़ में तेज गर्मी के कारण शहर के मध्य विद्यालय हरिणडांगा में कक्षा सात के छात्र समीर अंसारी व छात्रा हमीदा खातून तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंधाईपुर में कक्षा चार के दो छात्रा मलेका खातून, उर्मिला खातून व रफीकुल अंसारी बेहोश हो गए। बच्चों को पानी छिड़क कर होश में लाया गया। इस संबंध में डीइओ, पाकुड़ रजनी देवी ने कहा कि उपायुक्त से मिलकर विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन करने पर चर्चा की जाएगी।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी