निकाय चुनाव के दौरान जवान ने की फायरिंग, हवलदार की मौत

पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर जवान की तलाश में है जुटी। इस इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगी हुई है।

By BabitaEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 09:49 AM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 12:16 PM (IST)
निकाय चुनाव के दौरान जवान ने की फायरिंग, हवलदार की मौत
निकाय चुनाव के दौरान जवान ने की फायरिंग, हवलदार की मौत
style="text-align: justify;">गढ़वा, जेएनएन। एसएस जेएस नामधारी कॉलेज में निकाय चुनाव के दौरान बने मतगणना केंद्र की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी ने शनिवार की सुबह करीब 6.15 बजे कॉलेज कैम्पस में की 4 से 5 राउंड फायरिंग। वहां मौजूद एक हवलदार को 5 गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। फायरिंग के बाद जवान अपने राइफल के साथ वहां से भागने में रहा सफल। कहा जा रहा है कि जवान की मानसिक हालत ठीक नही थी। पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर जवान की तलाश में है जुटी। इस इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगी हुई है।

हवलदार अफरोज समद बिहार के मुंगेर जिले के मुफसिल थाना अंतर्गत बरदह गाँव के निवासी थे। फिलहाल आई आर बी 2 में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। गोली मारने का आरोपी जवान युक्ति नारायण सिंह उर्फ दारा सिंह गढ़वा जिले केमझिआंव का रहने वाला है। अब तक वह पुलिस की पकड़ से बाहर है।

chat bot
आपका साथी