मंदिर गया था पूरा परिवार, घर में लगी आग से लाखों के सामान जले

रांची चुटिया पावर हाउस रोड निवासी राजेश कुमार के घर में गुरुवार की सुबह आग लग गई। इसमें लाखों के सामान जल गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 08:11 PM (IST)
मंदिर गया था पूरा परिवार, घर में लगी आग से लाखों के सामान जले
मंदिर गया था पूरा परिवार, घर में लगी आग से लाखों के सामान जले

जागरण संवाददाता, रांची : चुटिया पावर हाउस रोड निवासी राजेश कुमार के घर में गुरुवार की सुबह करीब छह बजे आग लग गई। राजेश पूजा के लिए पूरे परिवार के साथ मंदिर गए थे। तभी उनके घर में आग लग गई। अगलगी से उसके घर में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए। आग लगने की घटना से आसपास में अफरा-तफरी रही। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।

लोगों ने बताया कि राजेश के घर में अचानक आग लगने से खिड़की से धुआं निकलने लगा। यह देख पड़ोसियों ने शोर मचाया। इससे वहां भीड़ जुट गई। इसकी सूचना राजेश को भी दी गई। राजेश भागते हुए घर लौटे और मोहल्लेवासियों की मदद से आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही चुटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। हालांकि दमकल पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया था। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। हालाकि इस मामले में चुटिया थाना में कोई लिखित जानकारी नही दी गई है। आग लगे तो ऐसे करें बचाव

बिल्कुल भी पैनिक न हो। यदि धुआ है तो अपना सिर नीचे रखें। यदि कोई भी सुरक्षा उपाय नहीं है तो अपना रूमाल पानी में भिगोएं और उसे अपनी नाक पर रख लें। यह कार्बन कणों को कुछ दूर करेगा, आप अच्छी तरह सास ले सकेंगे। -जैसे ही मालूम चले की आग लग गई है तो जितनी जल्दी हो सके वहा से निकलने की कोशिश करें। यदि ऐसा संभव नहीं है और कमरा धुएं से भर गया है तो उस स्थिति में तुरंत खिड़किया खोल दें।

-अगर आग किसी ऊंची इमारत में लगी हो तो भूल से नीचे उतरने के लिए लिफ्ट का प्रयोग न करें। अगर आग सीढि़यों तक न पहुंची हो तो सीढियों से उतरने की कोशिश करें। - यदि कोई व्यक्ति आग से झुलस गया हो तो उसे जमीन पर न लिटाएं। उसे कंबल या किसी भारी कपड़े में लपेटने की कोशिश करें। -अगर आपने ऐसे कपड़े पहने हैं जिनमें आग जल्दी पकड़ सकती है तो उतार कर फेंक दें।

-यदि आग कपड़ों तक आ जाए तो जमीन पर लुढ़कर उसे बुझाने की कोशिश करें। चादर, कंबल या दूसरा बड़ा कपड़ा मिल जाए तो उसे शरीर पर लपेट लें। -जितनी जल्दी हो सके सबसे पहले फायर बिग्रेड और एंबुलेंस को फोन करें।

chat bot
आपका साथी