कस्‍टमर ने इस वेबसाइट से खरीदे थे जूते...खाते से उड़ा लिए हजारों रुपये

Cyber Fraud. रांची पुलिस ने दुमका से एक साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। इसने क्लब फैक्ट्री नाम की फर्जी वेबसाइट बना रखी है। जो जूते बेचने के नाम पर खाते खंगाल देता है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 09:11 AM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 04:48 PM (IST)
कस्‍टमर ने इस वेबसाइट से खरीदे थे जूते...खाते से उड़ा लिए हजारों रुपये
कस्‍टमर ने इस वेबसाइट से खरीदे थे जूते...खाते से उड़ा लिए हजारों रुपये

रांची, जासं। क्लब फैक्ट्री नाम की फर्जी वेबसाइट के जरिए खाता से रुपये उड़ाने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल भेजा गया आरोपित दुमका जिले के काठीकुंड चंदन पहाड़ी निवासी सिराज अंसारी है। पुलिस ने उसे दुमका से गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि ने बताया कि पकड़े गए आरोपित ने अपने साथी हनीफ अंसारी के साथ एक वेबसाइट बना रखी है।

क्लब फैक्ट्री नाम की वेबसाइट पर ऑनलाइन जूता खरीदने पर जानबूझकर गलत नंबर का जूता भेजा। वापसी के नाम पर तीन लोगों का बैंक खाता लिया। इसके बाद मदन प्रसाद, जितेंद्र पोद्दार और ललित दूबे के खाते से 48 हजार रुपये की निकासी कर ली। अपराधी को पकडऩे में साइबर सेल की डीएसपी यशोदरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रुपये वापसी के नाम पर लिया था खाता नंबर : पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया था कि मदन ने गलत नंबर का जूता देने पर कस्टमर केयर से संपर्क कर वापस लौटाने की बात बोली थी। पीडि़त ने मोबाइल संख्या 6291937307 पर संपर्क कर बातचीत की थी। मगर, दूसरे नंबर 7250931051 से दोबारा फोन आया और बैंक खाते से संबंधित जानकारी ली थी।

इनके अलावा दो अन्य लोगों के बैंक खाते से संबंधित जानकारी मांगी गई। इसके बाद साइबर अपराधियों ने तीनों के बैंक खाते से अचानक पैसा निकाल लिया। साइबर अपराधी ने मदन प्रसाद के खाते से 23,800, जितेंद्र पोद्दार के खाते से 18,500 और ललित दुबे के खाते से 5700 निकाला था।

chat bot
आपका साथी