झारखंड-छत्तीसगढ़ में जाली नोट का धंधा, 3 लाख के नकली नोट के साथ 4 धराए

Fake Currency Business in Chhattisgarh Jharkhand झारखंड के सिमडेगा जिले में जाली नोट का धंधा चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। 3.21 लाख रुपये जाली नोट के साथ 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास से प्रिंटर आदि बरामद हुआ है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 09:29 PM (IST)
झारखंड-छत्तीसगढ़ में जाली नोट का धंधा, 3 लाख के नकली नोट के साथ 4 धराए
Fake Currency Business in Chhattisgarh Jharkhand जाली नोट को छत्‍तीसगढ़ भेजे जाने की तैयारी थी।

सिमडेगा, जासं। Fake Currency Business in Chhattisgarh Jharkhand झारखंड में जाली नोट छापकर छत्‍तीसगढ़ में सप्‍लाई किया जा रहा है। झारखंड के सिमडेगा जिले की पुलिस ने जाली नोट छापने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में जाली नोट और नोटों को छापने की मशीन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तबरेज ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बोलबा थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बोलबा थाना प्रभारी मनीष कुमार ने ग्रे रंग की मोटरसाइकिल पर काला बैग लिए प्रदीप मांझी नामक युवक को रोकने की कोशिश की तो वह पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा।

लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से 6700 रुपये तथा उसके बैग से 3 लाख 2 हजार 9 सौ रुपये बरामद हुए। पुलिस ने जब उससे इतनी मोटी रकम के विषय में पूछताछ शुरू की तो उसने पुलिस को बताया कि सभी नोट नकली हैं। उसके इस बयान से पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू की। उसने बताया कि वह अपने साथी पंकज बडाईक के पास से इसे छपवाकर ला रहा है। उसने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोक सिंह और अमि‍त यादव की डिमांड पर वह इसे झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा बेलकुबा में देने जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार प्रदीप की निशानदेही पर जब पुलिस ने छापामारी शुरू की तो लोक सिंह को 5300 जाली रुपयों के साथ और अमित 3300 जाली रुपयों के साथ दबोचे गए। इसके बाद पुलिस ने पंकज बड़ाईक को खिजरी नवाटोली से जाली नोट छापते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस को इसके पास से 3700 जाली रुपये तथा आधे प्रिंट किए हुए रुपये, लैपटॉप, प्रिंटर, नोट छापने के पेपर, इंक, मोटरसाइकिल, लैंडलाइन सेट मिले हैं। पुलिस को इन चारों के पास से कुल मिला कर 3,21,900 रुपये मिले हैं। एसपी ने बताया कि आरबीआइ व एफआइसीएसएन की टीम नोटों की जांच करेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गलत करने वाले सहम जाएं, सिमडेगा पुलिस उन्हें छोड़ेगी नहीं।

chat bot
आपका साथी