बीसीसीएल में सीएमडी के फर्जी हस्ताक्षर से कई बन गए माइनिंग इंजीनियर

वरीय माइनिंग इंजीनियर पद पर 16 लोगों के नाम जारी किए गए हैं फर्जी नियुक्ति पत्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Aug 2018 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 04 Aug 2018 11:40 PM (IST)
बीसीसीएल में सीएमडी के फर्जी हस्ताक्षर से कई बन गए माइनिंग इंजीनियर
बीसीसीएल में सीएमडी के फर्जी हस्ताक्षर से कई बन गए माइनिंग इंजीनियर

जागरण संवाददाता, रांची : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सीएमडी अजय कुमार सिंह के फर्जी हस्ताक्षर से वरीय माइनिंग इंजीनिय¨रग पद पर 16 लोगों की नियुक्ति संबंधित पत्र जारी होने का खुलासा हुआ है। इस दुस्साहस पर कंपनी में सनसनी फैल गई है। इस मामले में बीसीसीएल जीएम विधि एसके सिंह ने सीएमडी व डीपी केनिर्देश पर सरायढेला थाना में मामला दर्ज करने का पत्र भेजा है। पत्र के साथ 16 लोगों के नाम व उनकी फर्जी नियुक्ति से संबंधित सूची भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। सभी को योगदान देने से संबंधित एरिया व कोलियरी में पोस्टिंग करने से संबंधित पत्र में लिखा गया है। प्रबंधन द्वारा थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सोशल मीडिया पर सीएमडी के फर्जी हस्ताक्षर से नियुक्ति पत्र जारी होने की बात कही गई है। मालूम हो कि दैनिक जागरण ने ही इस रैकेट का खुलासा किया था।

यह मामला सबसे पहले तब प्रकाश में आया जब शुक्रवार को शादी के लिए बातचीत के दौरान जारंगडीह में एक युवक नरोत्तम कुमार ने बीसीसीएल में नौकरी ज्वाइन करने संबंधित पत्र अपने अगुवा को दिखाया। मामला तब गड़बड़ा गया, जब अगुवा बनकर आए लोगों ने सीएमडी से तत्काल बात कर ली। अगुवा में आए कुछ लोग दरअसल सीएमडी के रिश्तेदार थे। उन्होंने जब इस संबंध में सीएमडी से जानकारी ली, तो उन्होंने इस तरह की किसी भी नियुक्ति से साफ इन्कार कर दिया। इधर, सीएमडी सिंह ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी विभागीय अधिकारियों को दे दी है। उन्होंने कहा है कि नई ज्वाइनिंग से संबंधित मामले की पूरी जांच पड़ताल कर ही कार्रवाई करें। शक होने पर गहराई से जांच कराएं।

कोल इंडिया स्थापना दिवस पर योगदान करने का समय बीसीसीएल के लेटर हेड पर नरोत्तम कुमार, पुत्र विकास चंद्र मिश्रा माइनिंग इंजीनियर पद पर दस लाख 986 रुपये के सालाना पैकेज पर 1 नवंबर 2018 को ज्वाइन करने का सीएमडी के हस्ताक्षर से पत्र जारी किया गया है।

27 जुलाई को परीक्षा होने की चर्चा पत्र में 27 जुलाई 2018 को सेलेक्शन परीक्षा लेने की बात कही गई है। तीन दिन के बाद 30 जुलाई को सीएमडी अजय कुमार सिंह के साइन व मुहर से कंपनी के लेटर हेड पर ज्वाइनिंग पत्र भी जारी कर दिया गया।

----- फर्जी हस्ताक्षर से संबंधित पत्र में इनके हैं नाम नरोत्तम कुमार वरीय माइनिंग इंजीनियर ईस्ट बसुरिया

रवि कुमार मिश्रा वरीय माइनिंग इंजीनियर वाशरी डिवीजन

मनोज कुमार सिन्हा वरीय माइनिंग इंजीनियर वाशरी डिवीजन

महेश कुमार राय वरीय माइनिंग इंजीनियर वाशरी डिवीजन

राज कुमार साव वरीय माइनिंग इंजीनियर लोदना जिनागोड़ा

नरेश कुमार सिंह वरीय माइनिंग इंजीनियर बरोरा

राजू मंडल वरीय माइनिंग इंजीनियर ब्लॉक टू

पूनम देवी वरीय माइनिंग इंजीनियर ब्लॉक टू

नरेंद्र कुमार राय वरीय माइनिंग इंजीनियर ब्लॉक टू

महेंद्र कुमार वरीय माइनिंग इंजीनियर पीबी एरिया

सूरज कुमार राय वरीय माइनिंग इंजीनियर पीबी एरिया

राकेश कुमार वरीय माइनिंग इंजीनियर पीबी एरिया

मो. आलम वरीय माइनिंग इंजीनियर पीबी एरिया

महेश कुमार वरीय माइनिंग इंजीनियर पीबी एरिया

राजेश कुमार मंडल वरीय माइनिंग इंजीनियर पीबी एरिया

रूपेश मंडल वरीय माइनिंग इंजीनियर पीबी एरिया

----

chat bot
आपका साथी