नहीं हाजिर हुए पूर्व स्वास्थ्य सचिव, अब चार्जशीट की तैयारी

रांची : रिनपास में नियुक्ति व प्रोन्नति घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अब आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Nov 2017 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 01 Nov 2017 03:00 AM (IST)
नहीं हाजिर हुए पूर्व स्वास्थ्य सचिव, अब चार्जशीट की तैयारी
नहीं हाजिर हुए पूर्व स्वास्थ्य सचिव, अब चार्जशीट की तैयारी

रांची : रिनपास में नियुक्ति व प्रोन्नति घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अब आरोप पत्र दाखिल करने जा रहा है। 12 आरोपियों में 11 का बयान व उनका पक्ष कलमबद्ध किया जा चुका है। 12वां आरोपी पूर्व स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी हैं, जिन्हें एसीबी पूर्व में दो बार नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए बोल चुकी है। नोटिस भेजने के बावजूद पूर्व स्वास्थ्य सचिव ने न तो अपना जवाब भेजा, न ही एसीबी के सामने प्रस्तुत होकर अपना पक्ष ही रखा। एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि अब वे इस प्रकरण में आरोप पत्र (चार्जशीट) दाखिल करने जा रहे हैं। रिनपास के इस बहुचर्चित मामले में एसीबी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह व हेमलाल मुर्मू के अलावा रिनपास के पूर्व निदेशक डा. अमूल रंजन, डॉ. अशोक कुमार नाग सहित अन्य आरोपियों से उनका पक्ष ले चुकी है।

गौरतलब है कि रिनपास में निदेशक पद पर डा अमूल रंजन की अवैध तरीके से हुई बहाली व वित्तीय अनियमितता की जाच एसीबी की टीम वर्ष-2015 से ही कर रही है। इस मामले में हेमंत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे राजेंद्र प्रसाद सिंह, स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी, रिनपास निदेशक डॉ. अमूल रंजन के खिलाफ जांच में गड़बड़ियां पाए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर एसीबी ने छानबीन शुरू की थी।

----------

इनपर दर्ज है प्राथमिकी :

- राजेंद्र सिंह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

- हेमलाल मुर्मू, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

- बीके त्रिपाठी, पूर्व स्वास्थ्य सचिव

- डा अमूल रंजन, पूर्व निदेशक, रिनपास

-डा.अशोक कुमार नाग, पूर्व निदेशक, रिनपास

-डा. मनीषा किरण, असिस्टेंट प्रोफेसर, रिनपास

-डा.मसरूर जहा, असिस्टेंट प्रोफेसर, रिनपास

-डा. कप्तान सिंग सेंगर, असिस्टेंट प्रोफेसर, रिनपास

-डा. पवन कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, रिनपास

-डा.बलराम प्रसाद, असिस्टेंट प्रोफेसर, रिनपास

-अनिल कुमार साहू, स्टाफ, रिनपास

-दिवाकर सिंह, स्टाफ, रिनपास

-रंजन कुमार दास, स्टाफ , रिनपास

-सुरेंद्र कुमार रोहिल्ला, पारा मेडिकलकर्मी, रिनपास।

----

chat bot
आपका साथी