Events in Ranchi Today: जानें रांची में आज क्‍या हो रहा खास, यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी

Events in Ranchi Today. सोमवार को राजधानी रांची में रामकृष्ण देव दिवस का उद्घाटन होगा। सीए स्‍टूडेंड अपनी मांगों को लेकर आइसीएआइ भवन का घेराव करेंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 10:12 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 08:10 AM (IST)
Events in Ranchi Today: जानें रांची में आज क्‍या हो रहा खास, यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी
Events in Ranchi Today: जानें रांची में आज क्‍या हो रहा खास, यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी

रांची, जेएनएन। Ranchi Top Events Today -  Events in Ranchi Today on 23rd September 2019 - झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार को प्‍लास्टिक का उपयोग कम करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बीएसएनएल के ठेका मजदूर हड़ताल पर जाएंगे। सीए स्‍टूडेंड अपनी मांगों को लेकर आइसीएआइ भवन का घेराव करेंगे। डीएसपीएमयू छात्र संघ चुनाव में नाम वापस का आज अंतिम दिन है।

23 सितंबर, सोमवार को रांची में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम

मोरहाबादी मैदान में एक्सपो उत्सव, सुबह 10 बजे से डीएसपीएमयू छात्र संघ चुनाव में नाम वापस का अंतिम दिन, 10 बजे से रामकृष्ण देव दिवस का उद्घाटन, रामकृष्ण मिशन में 10 बजे प्लास्टिक उपयोग कम करने को लेकर कार्यक्रम, कांके रोड में 10 बजे बीएसएनएल के ठेका मजदूरों का हड़ताल, बीएसएनएल कार्यालय जुमार पुल 11 बजे से नगर निगम द्वारा, रिवर्स वेंडिंग मशीन के प्रयोग को लेकर जागरुकता कार्यक्रम, हरिओम टावर में 11 बजे एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी आज आएंगे रांची, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 11 बजे सीए स्टूडेंट करेंगे आइसीएआइ भवन का घेराव, 11 बजे चिन्मय मिशन के आचार्य स्वामी माधवानंद का प्रवचन, सेल सिटी, न्यू पुंदाग में सायं सात बजे

chat bot
आपका साथी