Events in Ranchi Today: जानें रांची में आज क्‍या हो रहा खास, यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी

Events in Ranchi Today. राजधानी रांची में बुधवार काे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेएससीए स्टेडियम के सोलर बिजली व कैफेटेरिया का उद्घाटन करेंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:29 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:29 AM (IST)
Events in Ranchi Today: जानें रांची में आज क्‍या हो रहा खास, यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी
Events in Ranchi Today: जानें रांची में आज क्‍या हो रहा खास, यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी

रांची, जेएनएन। Events in Ranchi Today 22 जनवरी बुधवार को राजधानी रांची  के बड़ा तालाब में चन्मय मिशन द्वारा प्राणायाम, ध्यान एवं पंचदशी का आयोजन है। डोरंडा मुख्य डाकघर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक भूख हड़ताल पर बैठेंगे। रिम्स डेंटल कॉलेज प्रोस्थोडोंटिक डे का आयोजन किया गया है। सीसीएल मुख्यालय में सोशल मीडिया पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है। सीएम हेमंत सोरेेन जेएससीए स्टेडियम के सोलर बिजली व कैफेटेरिया का उद्घाटन करेंगे। आइए जानते हैं 22 जनवरी, बुधवार को राजधानी रांची में होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में... 

यहां देखें राजधानी रांची में 22 जनवरी, बुधवार को होने वाले प्रमुख कार्यक्रम : Events in Ranchi Today ध्यान : प्राणायाम, ध्यान एवं पंचदशी, चिन्मय मिशन, बड़ा तालाब, सुबह 7:30 बजे भूख हड़ताल : अखिल भारतीय ग्र्रामीण डाकसेवक भूख हड़ताल पर बैठेंगे, डोरंडा मुख्य डाकघर, सुबह 10 बजे प्रोस्थोडोंटिक डे : रिम्स के डेंटल कॉलेज में प्रोस्थोडोंटिक डे का आयोजन, रिम्स डेंटल कॉलेज, सुबह 11 बजे कार्यशाला : सीसीएल में सोशल मीडिया पर कार्यशाला, दरभंगा हाउस, सीसीएल मुख्यालय, सुबह 11 बजे खेल : जेएससीए स्टेडियम के सोलर बिजली व कैफेटेरिया का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेेन करेंगे, धुर्वा, दोपहर 3:30 बजे प्रवचन : श्रीमदभागवत पर प्रवचन, जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली, शाम 6:30 बजे।

chat bot
आपका साथी